हरियाणा में यह वादा भी बीजेपी के उन वादों की तरह है की 15- 15 लाख रुपए आपके खाते में आ जाएंगे
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला 19 सितंबर। आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना जो कि आजाद समाज पार्टी (काशीराम) और जननायक जनता पार्टी के पंचकूला के संयुक्त उम्मीदवार है उन्होंने भाजपा के मेनिफेस्टो को आड़े हाथों लेते हुए उसे झूठा व फरेब का पुलिंदा बताया।
बीजेपी जुमलेबाजों की पार्टी है
उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में झूठ और भ्रामक चीजें नहीं फैलानी चाहिए। हर लाडली को 2100 देना क्या संभव है वह भी प्रतिमाह ? हरियाणा में यह वादा भी बीजेपी के उन वादों की तरह है की 15- 15 लाख रुपए आपके खाते में आ जाएंगे । लोग अब बीजेपी की चाल को समझ चुके हैं और बहकावे में नहीं आने वाले। उन्हें पता है यह जुमलेबाजों की पार्टी है जो कि किसी भी समय कोई भी नया जुमला गढ़कर जनता के बीच में रख देते हैं। अब जनता जुमलेबाजी और भ्रामक प्रचार में नहीं आने वाली।
भाजपा सिर्फ नारे और खोखले वादों को करने में सक्षम
उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी हैं कि किस प्रकार भाजपा सिर्फ नारे और खोखले वादों को करने में सक्षम है। परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं है। अब इन्होंने सिलेंडर 500 में देने का वादा किया है जबकि 400 के सिलेंडर को 1150 का करने में सिर्फ बीजेपी का ही हाथ है। आमजन जो पहले दाल रोटी खाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे उसकी थाली से दाल गायब करने व रोटी को उसकी पहुंच से दूर करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।
हरियाणा के युवकों को पक्की नौकरी न देकर सभी को कच्ची व अस्थाई नौकरी व पोर्टल देने का काम किया है जो की एक खुद एक जी का जंजाल है। इतनी आईडी और इतने पोर्टल जिनकी स्थिति कभी भी स्पष्ट नहीं हुई और ना ही वह जनता के लिए किसी प्रकार से कारगर सिद्ध हुए । यह पोर्टल और आईडी स्कीम भाजपा को रिजल्ट के समय बता देंगे की जनता उनसे कितनी त्रस्त है।
यह भी पढ़े
भाजपा के राज में पंचकूला के लोग जी रहे हैं आतंक के साये में, लुटेरे हैं बेखौफ : सुशील गर्ग
10 साल की भाजपा सरकार में पंचकूला बना समस्याओं का गढ़: एडवोकेट सुशील गर्ग