आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं: एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना 

कहा, बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 5100 प्रतिमाह करने का वादा करते हैं साथ ही बुजुर्गों को लोकल फ्री बस सेवा दी जाएगी

नवराज टाइम्स नेटवर्क 

पंचकुला, 30 सितंबर। आज पंचकुला हल्के के गांव बतौड़ में  एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ । जजपा व आसपां (क) के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना का गांव  बतौड़ में लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया तथा उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त किया।

बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 5100 प्रतिमाह

इस अवसर पर एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने  अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत  कहा कि भाजपा ने पिछले 10 साल में प्रदेश को बीमारू राज्य  बना दिया है और युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है । भाजपा राज में हरियाणा में  अपराध व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गयी है। एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने घोषणा की कि वे बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 5100 प्रतिमाह करने का वादा करते हैं साथ ही बुजुर्गों को लोकल फ्री बस सेवा दी जाएगी। लोकल बस सेवा को पंचकूला के हर गांव के कोने-कोने तक पहुंचने का काम किया जाएगा। वही ग्रामीणों ने एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को भारी मतों द्वारा जिताकर विधानसभा में पहुंचाने का वादा किया।

जोशीले नारों से वातावरण जजपामयी  हो गया

इस अवसर पर एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने कहा कि सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर शानदार सुविधाओं से लैस किया जाएगा। गांव को लाल डोरे से मुक्त किया जाएगा तथा गांव के अंदर पॉलीक्लिनिक व डिस्पेंसरी की स्थापना कराई जाएगी। उन्हें अपग्रेड किया जाएगा ताकि गांव वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं व नौजवान साथी मौजूद थे, जिनके जोशीले नारों से वातावरण जजपामयी  हो गया। गांवों में जबरदस्त समर्थन मिलने पर एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना ने ग्रामीणों व युवाओं  तथा मातृशक्ति का आभार जताया।

  • इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, दीपक चौधरी, हरबंस सिंगला,अशोक सिंगला, सुरिन्दर चड्डा, सतबीर धनखड़,अरविंद जाखड़ ,रणधीर सिंह पवार, अवतार गुर्जर, मनीष चौधरी एवं अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।