विपक्ष कुर्सी की लड़ाई किसानों को गुमराह करके लड़ना चाहते हैं – जेपी दलाल
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,30 अगस्त। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल के दौरान किसानों का शोषण हुआ और आज वे किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। विपक्ष के नेता किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आज किसान समझ चुका है कि यह योजना उनके हित में है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुर्सी की लड़ाई किसानों को गुमराह करके लड़ना चाहते हैं। लेकिन किसानों को पता है कि उनके हित में वर्तमान राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं और आगे भी किसानों के हित में फैसले लेते रहेंगे।
किसानों से 1943 करोड़ का प्रीमियम लिया
मंत्री जे पी दलाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस विधानसभा सत्र में किसानों के बारे में बहुत ज्यादा चर्चा हुई है। जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई, तभी से विपक्ष ने हमेशा इसकी आलोचना की है। विपक्ष का कहना है कि इस योजना से किसानों को नुकसान होगा और बीमा कंपनियों को फायदा होगा , जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वैच्छिक है और किसान अपनी मर्जी से बीमा करवाता है। जब से यह योजना लागू हुई है, तब से अब तक किसानों से 1943 करोड़ रुपए का प्रीमियम लिया गया है और किसानों को 8388 करोड़ रुपए के क्लेम दिए जा चुके हैं।
किसानों से माफी मांगनी चाहिए
कृषि मंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों का शोषण किया जाता था। किसानों को 2-2 और 4-4 रुपए के चैक दिए जाते थे। किसानों को गोलियों से भूना जाता था। उन्होंने कहा कि आज वे किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसानों के लिए कल्याणकारी फैसले लिए हैं। किसानों का सशक्तिकरण किया है। किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंचाया, सूक्ष्म सिंचाई की परियोजनाएं लागू की। इसके अलावा, किसानों की फसलों का भाव सबसे ज्यादा दिया।
गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 200 रुपये सिलेंडर के दाम घटाने के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को देश की करोड़ों महिलाओं को राखी के त्यौहार का तोहफा बताया है। देखें पूरी खबर …
सूचना एवं जनसंपर्क,संस्कृति विभाग हरियाणा में बम्पर भर्तियां, फटफटा करें आवदेन
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पूजा सिंह ने बताया कि सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा जिला पंचकूला सहित अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर , नारनौल ,महेन्द्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, सिरसा, कैथल, जींद, कुरूक्षेत्र , सोनीपत व यमुनानगर में लोक कलाकार यूनिटों तथा लोक कलाकारों को सूचीबद्ध आधार पर रखने बारे आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। देखें पूरी खबर …