केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अंत्योदय लाभार्थियों को सम्मानित
By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,1 नवंबर। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ उठाने वाले परिवारों को सम्मानित करने के लिए वीरवार दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम और हरियाणा में चलायी जा रहीं गरीब कल्याण की अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी शिरकत करेंगे।
गरीब का हक कोई नहीं छीन सकता
मुख्यमंत्री मनोहर का मानना है कि सरकार व सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब का है। इसी सोच के साथ विगत 9 वर्षों में मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है। आज प्रदेश में ऐसा माहौल बना है कि गरीब का हक कोई नहीं छीन सकता और न ही कोई गलत तरीके से कोई अनुचित लाभ ले सकता है। अंत्योदय सम्मेलन के जरिए आज ऐसे कई परिवारों की कहानियां सामने आएंगी जो हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अंतिम छोर से मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।
सीएम विंडो से शुरू हुआ अंत्योदय का सफर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 दिसंबर, 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर सीएम विंडो की अवधारणा की शुरुआत कर राज्य के इतिहास में राजनीति की एक नई पटकथा लिखने का काम किया। उनका मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को चंडीगढ़ आये बिना ही सीधी मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचा पाए और यह प्रयोग सफल भी हुआ। सीएम विंडो की शुरुआत से वर्तमान सरकार ने अंत्योदय उत्थान को लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत की तो उसके बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा।