हरियाणा के युवाओं के लिए मेडिकल बॉन्ड पॉलिसी की तर्ज पर लाई जाएगी एविएशन बॉन्ड पॉलिसी – डिप्टी सीएम  

2 जून से फिर खुलेगा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, मुआवजे के लिए वेरिफिकेशन करवा सकते है हरियाणा के किसान  

नवराज  टाइम्स

नारनौल,1 जून। वीरवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नारनौल शहर में करीब 30 कार्यक्रम किए। शहरवासियों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ने क्षेत्र को 12.20 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी दी।

किसानों से भूमि देने के लिए आग्रह किया

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पायलट बनाने के लिए हरियाणा सरकार एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल बॉन्ड पॉलिसी की तर्ज पर हरियाणा में एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाई जाएगी और इसमें प्रशिक्षण के इच्छुक हरियाणा के युवाओं को बैंकों से सीधे लोन दिया जाएगा। बाछौद हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के संबंध में डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके लिए किसानों से ई-भूमि पोर्टल पर अपनी भूमि देने के लिए आग्रह किया गया है।  भूमि मिलते ही रनवे विस्तारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढांचागत मूल सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं और इस साल के अंत तक नारनौल के नजदीक बन रहे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब का कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य है। इससे यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

किसानों के साथ किया जाता था मजाक  

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार फसल खराब होने के एक माह के अंदर मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी गई है। अब भी किसी किसान को यह लगता है कि उसकी वेरिफिकेशन सही नहीं हुई है तो वह दो जून से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया जाता था। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा कई सालों से मुआवजे के इंतजार में बैठे किसानों को दो रूपए, पांच रूपए के चेक दिए जाते थे।

यह भी पढ़ें

सरसों की फसल में अधिक नुकसान

उन्होंने कहा कि यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों से अलग है और बीमित किसानों को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। महेंद्रगढ़ में सरसों की फसल में अधिक नुकसान होने के कारण अकेले महेंद्रगढ़ को 68.86 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं दादरी जिले के किसानों को करीब 48 करोड़ रूपए का मुआवजा वितरित किया गया है।

One thought on “हरियाणा के युवाओं के लिए मेडिकल बॉन्ड पॉलिसी की तर्ज पर लाई जाएगी एविएशन बॉन्ड पॉलिसी – डिप्टी सीएम  

Comments are closed.