अध्यादेश के खिलाफ एकजुट होने लगा है जनसैलाब
नंद सिंगला
पंचकूला,30जून। केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में लाए गए अध्यादेश के खिलाफ विरोध के स्वर अब हरियाणा में भी सुनाई देने लगे हैं।इस अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के पदाधिकारियों ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ रोष बढ़ने लगा है। अध्यादेश को लेकर हरियाणा से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंचकूला के जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने केंद्र के इस अध्यादेश को दिल्ली के लोगों के साथ धोखा करने जैसा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश का चौतरफा विरोध हो रहा है। इस अध्यादेश को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
सुविधाएं बंद करवाने पर तुली सरकार
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी , इलाज तथा महिलाओं की फ्री बस सेवा के साथ-साथ बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा से केंद्र सरकार को दिक्कत हो रही है। इसके कारण भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में इन सुविधाओं को बंद करवाने पर तुली हुई है। जनहित में दी जा रही इन सुविधाओं को आम आदमी पार्टी (AAP)किसी भी सूरत में बंद नहीं होने देगी।
यह भी पढ़ें
दिल्ली की गलियों में जलाएंगे केंद्र के अध्यादेश की कॉपी, केजरीवाल की चेतावनी
समर्थन में उमड़ने लगा जनसैलाब
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता इस मुद्दे पर भी एकजुट होकर केजरीवाल सरकार के साथ खड़ी होने लगी है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली की जनता गली गली में केंद्र सरकार के इस अध्यादेश की कॉपी जलाती हुई दिखाई देने लगेगी। उन्होंने कहा कि अध्यादेश के विरोध में अब भारी संख्या में जनसमर्थन मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह अध्यादेश हर हाल में वापस लेना ही होगा।
यह भी देखें