विकास के मामले में कालका पूरे हरियाणा में सबसे पिछड़ा हुआ है : शक्ति रानी शर्मा

नवराज टाइम्स नेटवर्क

कालका।  गांव टिपरा में आयोजित नुक्कड़ सभा में पहुँची बीजेपी की कालका से प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।  इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। इस अवसर पर शक्ति रानी शर्मा ने कहा आप का साथ और उत्साह देखकर मुझमें भी हिम्मत आ गई है।  उन्होंने कहा की विकास के मामले में कालका पूरे हरियाणा में सबसे पिछड़ा हुआ है। यहाँ हर क्षेत्र के विकास के साथ बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा कि भी आवश्यक है। सड़क, बिजली, पानी के साथ बच्चों की पढ़ाई खेल कूद और नौकरी के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। आपके इलाके में बहुत स्कोप है।

 महिलाओं को सशक्त बना रही भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां महिलाओं को सशक्त बना रही है।  प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के लिए अनेक स्कीम लेकर आए हैं जिस से महिलाओं का जीवन स्तर बहुत अच्छा हुआ है। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि क्या कभी आपने सुना कोई कालका का बच्चा नेशनल या इंटरनेशनल खेला? नहीं खेला क्योकि कालका में किसी प्रकार की सुविधा ही नहीं है।  बच्चों को आगे बढ़ने के लिए अच्छे स्टेडियम और ट्रेनर चाहिए जो यहाँ नहीं है। एक अच्छी सोच को लेकर हम आपके बीच आये है की सबको रोजगार मिले महिलाओं को सुरक्षा मिले।  

हमारी सोच है कालका को नंबर वन बनायें। हम इस हल्के को बहुत सुंदर और खुशहाल बनाएंगे। ये तभी बनेगा जब अच्छी इंडस्ट्री, हॉस्पिटल, स्कूल और कॉलेज हों। मैं सेवा भाव से आपके बीच आयी हूँ। अगर आपको लगता हैं मैं इस काबिल हूँ तो बीजेपी को जीता कर सरकार बनायें।  

प्रीति सैनी ने अपना नामांकन लिया वापिस

प्रीति सैनी ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी को समर्थन दी दिया। इससे भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रीति सैनी व उनके साथियो को भाजपा का पटका पहना कर ज्वाइन करवाया। कार्तिकेय शर्मा ने कहा प्रीति ने जो निर्णय लिया है वह उस फैसले का सम्मान करते है और उनके साथ आने से शक्ति रानी शर्मा के प्रचार को और तेजी मिलेगी। वहीं प्रीति सैनी ने कहा हम पूरी तरह से शक्ति रानी शर्मा के साथ हैं चुनाव में हर संभव मदद करेंगे।

भाजपा उम्मीदवार शक्ति रानी शर्मा के लिए वोट की अपील करने सांसद कार्तिक शर्मा संत निरंकारी सत्संग भवन पहुंचे