राजस्थान में बिजली कटौती को लेकर भाजपा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कमलकांत शर्मा एवं सतीश खीचड़ के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को साँपा ज्ञापन पत्र

By. सुरेश सैनी

झुंझुनू24 अगस्त। राजसथान के झुंझुनू जिला में बिजली कटौती और सरकार द्वारा बढाए जाने वाले फयूल चार्ज के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। भाजपा नगर मंडल झुंझुनू और कुलोद मंडल के सुयुंक्त तत्वाधान में सीकर रोड पर स्थित बिजली अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने हुए इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की है।      भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा एवं कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़ के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन पत्र भी साँपा गया। 

फ्यूल चार्ज को कम करने की मांग

भाजपा नेता कमलकांत शर्मा ने कहा कि जिले में अघोषित विद्युत कटौती के चलते खेती के लिए सिंचाई के जल की व्यवस्था नहीं हो पाने से किसानों की फसल का भारी नुकसान हो रहा है। शर्मा ने कहा कि जहां एक और राजस्थान सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री का लुभावना वादा जनता से कर उन्हें गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं, तो दूसरी ओर बार-बार फ्यूल चार्ज बढ़ाकर पहले से भी अधिक बिजली का बिल देकर जनता पर दोहरी मार की जा रही है। अधीक्षण अभियंता के मार्फत महामहिम राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती को रोक कर किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाने एवं फ्यूल चार्ज को कम करने की मांग की गई है।

कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान, महेश जीनगर,पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी, विकास पुरोहित, नगर मंत्री सुनील मोरवाल, मुकेश नायक, चंद्र प्रकाश जोशी, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, नवल स्वामी, ताराचंद, विजय सिंह, सुमेर सिंह कड़वासरा, जोशी शर्मा, राकेश, अनिल नायक ,अशोक कुमार मेघवाल, विनोद चांवरिया, मुकेश सैनी, नंदलाल सैनी, श्रीराम सैनी, ज्योति प्रकाश शर्मा, गणेश सोनी, कपिल सोनी, महेंद्र सोनी मनीविहार, सुरेंद्र नायक, अरुण नायक, अरविंद शेखावत, रोहित वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक रूप में ही किया जा रहा है इस्तेमाल : पंडित

ब्राह्मण जोड़ो अभियान के अंतर्गत सितंबर माह की 24 तारीख को 10 बजे, पंत दीप, हर की पौड़ी हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ में लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है… देखें पूरी खबर

नारनौल बाईपास पर सर्विस लेन, हिसार में बनेंगे दो क्लोवरलीफ फ्लाईओवर :  डिप्टी सीएम
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महेंद्रगढ़ जिला के गांव मंडलाना के पास सर्विस लेन तथा हिसार एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर और ढंढूर के रोड जंक्शन पर क्लोवर लीफ फ्लाइओवर बनाए जाएं… देखें पूरी खबर

पंजाब सरकार ने किसान नेता को किया रिहा,जेल के बाहर किसानों ने किया स्वागत

पंजाब सरकार ने पकड़े गए किसानों को रिहा कर दिया गया है। किसान नेता  सरवन सिंह का जेल से बाहर आते ही जोरदार स्वागत किया गया । सरवन सिंह  ने जेल से बाहर आते ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हमारा मोर्चा 22 अगस्त को चंडीगढ़ का था… देखें पूरी खबर

यह भी देखें