पार्टी हित में लोकल नेता को टिकट देने की भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग

कहा, बाहरी उम्मीदवारों के कारण कालका क्षेत्र पिछड़ चुका है विकास के मामले में

नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर। पिछले कई वर्षो से विस चुनावों में सियासी दलों द्वारा बाहरी उम्मीदवार थोपने से परेशान कालका क्षेत्र के लोग स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी हित के साथ साथ कालका क्षेत्र के हित को देखते हुए चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतारने की जोरदार मांग की है।

इस मांग को लेकर आज कमलकांत शर्मा,श्याम लाल,महेंद्र,संतोष कुमार,बलवंत कुमार,ओमप्रकाश तथा भूपेन्द्र शर्मा सहित अनेक भाजपा समर्थक हाथों में बैनर पोस्टर आदि लेकर रतपुर कालोनी में इकठठा हुए और स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग रखी है।
इस मौके पर भाजपा समर्थकों के साथ साथ लोगों का कहना था कि कालका क्षेत्र के लोग बाहरी उम्मीदवारों से परेशान हो चुके हैं और अब बाहरी उम्मीदवारों को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं। क्योंकि बाहरी लोगों के कारण ही आज कालका विकास के मामले में नीचे से नंबर वन पर आ गया है। लोगों को पेयजल व सफाई व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। ऐसी ही कुछ बातों को देखते हुए वह लोकल नेता की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकल नेता को टिकट दिए जाने से पार्टी को यहां जबरदस्त मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि कालका से चुनाव में स्थानीय चेहरा उतार कर लोगों की मांग को पूरा करें,ताकि लोग भी इस सीट को भाजपा की झोली में डालने के लिए एकजुट होकर कार्य कर सके।