प्रदेश की 36 बिरादरी ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है: चंद्र मोहन

कहा, पिछले 5 साल में पंचकूला का नहीं हुआ विकास विधायक और मेयर ने सिर्फ नारियल तोड़े

नवराज टाइम्स नेटवर्क 
पंचकूला, 20 सितंबर । पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन ने जिले में चुनाव प्रचार के तहत कई सभाएं कर लोगों से वोट देकर उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा की कार्यप्रणाली को कोसते हुए कहा कि अब भाजपा का हरियाणा से जाना तय है। जनता भाजपा को हराने के मूड़ में है। भाजपा उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं। लोगों को दवाब देकर कार्यक्रमों में बुलाया जा रहा है।
व्यापारियों में भारी रोष पाया जा रहा है
इंडस्ट्रियल एरिया में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन बंसल के सुपुत्र वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनीष बंसल ने पंचकुला में उद्योगपतियों के साथ मिलकर कांग्रेस के उम्मीदवार चन्द्रमोहन के समर्थन इंड्रस्टी एरिया में जनसभा का आयोजन किया। व्यापारियों ने कहा कि पिछले 5 सालों में उनके एरिया की जो भी समस्याएं हैं, प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उनका कोई हल नहीं किया गया । विधायक और मेयर ने इंडस्ट्री एरिया में नारियल फोड़ने के अलावा कोई कार्य नहीं किया । सड़कों की रिकॉरपेंटिंग को लेकर दोनों नेताओं द्वारा नारियल तोड़े गए लेकिन सड़कों के गड्ढे को भरने लिए कोई कार्य नहीं हुआ, जिससे व्यापारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। चन्द्रमोहन ने शुक्रवार 20 सितम्बर को पंचकूला सेक्टर 20 में जलवायु विहार में अजय गौतम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 व फेज-2, रेहड़ी मार्किट, सेक्टर-17, सेक्टर 26, सेक्टर-4, महेशपुर, सेक्टर-12, अभयपुर तथा नग्गल मोगीनंद में ताबड़तोड़ जनसभाएं की।

36 बिरादरी ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन की जनसभाओं में पंचकूला से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सिटी प्रधान आर के कक्कड़, नेता पवन जैन,पंजाबी नेता राकेश सोंधी, सेक्टर 16 से पूर्व पार्षद भावना गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ब्राह्मण नेता संजीव भारद्वाज ने भी प्रचार कर अपनी ताकत झोंकी। वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने पंचकूला विधानसभा में इलेक्शन कैंपेन प्रभारी के रूप में रामधन सोनी को नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 36 बिरादरी ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

व्यापारियों से डोर टू डोर संपर्क कर वोट की अपील की
इसके साथ ही चंद्र मोहन के पुत्र सिद्धार्थ और पुत्रवधू शताक्षी ने पंचकूला सेक्टर 21 मार्केट और सेक्टर 20 की मार्केट में व्यापारियों से डोर टू डोर संपर्क कर वोट की अपील की। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में लोगों को जोड़ने का काम जारी रखते हुए अभिषेक सैनी, मीडिया प्रभारी ओबीसी कांग्रेस ने सरपंच रवि शर्मा को भाजपा से कांग्रेस में शामिल करवाया है और बुधनपुर से भोग सिंह, हरबंस सिंह, धर्म सिंह, मंगू, बंटू, टोनी, खैराती, राम भज, गोपाल तथा देसराज, जलवायु विहार सेक्टर 20 पंचकूला से टिंका, प्रिंस, हैप्पी, लवली, संदीप, गगन, हनी, वीरेन्द्र, हरप्रीत, लाभ सिंह, सरबजीत, अंकित, गुरप्रीत सोही, अभी, हेमंत, प्रदीप, राहुल, साहिल, सभी कांग्रेस से जुड़े।