ज्ञानचंद गुप्ता ने 10 सालों में काम किया होता, तो स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं पड़ती : चन्द्र मोहन

भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर महासभा एवं श्री गुरु रविदास सभा ने चंद्रमोहन को दिया समर्थन 

नवराज टाइम्स नेटवर्क 

पंचकुला 01 अक्टूबर: पंचकुला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने पंचकूला विधानसभा में आयोजित विभिन्न जनसभा के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे स्टार प्रचारक तो आप लोग ही हो। अगर ज्ञानचंद गुप्ता पिछले 10 सालो में पंचकूला का कुछ विकास करवाते तो उन्हें स्टार प्रचारकों की जरूरत ही नहीं थी। गुप्ता अब पंचकूला में भाजपा के बड़े-बड़े स्टार प्रचारकों के माध्यम से अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं। 

चंद्र मोहन ने कहा कि हरियाणा तीन चीजों से जाना जाता है जवान, किसान, पहलवान, मगर भाजपा ने तीनों के ऊपर ज्यादती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अपनी वोट को खराब ना करे

भाजपा हमेशा से ही लोगों का भाईचारा खराब करने का काम करती आ रही है। चंद्रमोहन ने कहा कि अपनी वोट को खराब ना करे और कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दिलाए। पंचकूला की भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर महासभा एवं श्री गुरु रविदास सभा ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन को अपना समर्थन दिया। वहीं सैक्टर 11 बार्बर एसोसिएशन पंचकूला ने भी चंद्रमोहन को समर्थन दिया। पंचकुला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन लगातार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से आगे चल रहे हैं।  

बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल रहे

अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता पर तीखा हमला बोलते हुए, चंद्रमोहन ने कहा, “गुप्ता जी, एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, लेकिन मुझे यह कहते हुए वास्तव में खेद है कि वह पंचकूला विधानसभा में सबसे बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। शहर के निवासी पक्की सड़कों और स्ट्रीट लाइट,‌ पीने का पानी जैसी बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं”।चंद्र मोहन ने बरवाला में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल लाने और सेक्टर 32 में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परियोजना को निर्वाचित होने के बाद रिकॉर्ड समय में पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी

चन्द्र मोहन ने कहा कि तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़े जोर-शोर से मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ नहीं हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सत्ता में आने पर कुछ ही महीनों में ही मेडिकल कॉलेज एक हकीकत बन कर नज़र आएगा। उन्होंने कहा, ”हरियाणा विधानसभा में आपका प्रतिनिधि बनने के बाद ये सभी समस्याएं अतीत के बुरे सपने जैसी बन जाएंगी।”जनसभा के दौरान सैकड़ों लाेगाें ने कांग्रेस में शामिल होते हुए चंद्रमोहन काे समर्थन देने की घोषणा की।