दस साल से हो रही झूठे वादों की बारिश से दुखी होकर जनता के साथ साथ अब उनके अपने भी छोड़ने लगे हैं भाजपा का साथ : चन्द्रमोहन    

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला। पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने अपने चुनाव प्रचार को गति प्रदान करते हुए शनिवार को सुबह  सैक्टर 15 में चुनाव कार्यालय में अपनी टीम को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बरवाला में पहुंच चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कार्यकर्ताओं को बरवाला खंड के हर गांव के घर में पहुंच कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करने तथा भाजपा के 10 सालों में किए गए झूठे विकास कार्यों की पोल खोलने को कहा।  

बरवाला खंड में चुनाव कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रमोहन ने कहा कि बरवाला में सड़कें टूटी हुई है, गांव की गलिया पक्की नहीं हुई, गांव की गलियों में भरा कीचड़ भाजपा के विकास के दावों की पोल खोल रहा है। गांव में आज भी पोल्ट्री फार्म की मक्खियों की समस्या से लोग परेशान है। किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलती, समय पर यूरिया खान नहीं मिलते। उसके बाद भी भाजपा विकास का दम भरती है। जिसकी हवा विधानसभा चुनाव में वोट का कांग्रेस के हक में मतदान कर निकालनी है। ताकि कांग्रेस की सरकार बनने पर पंचकूला विधानसभा का एक समान विकास हो और पंचकूला को हर क्षेत्र के विकास में एक नई दिशा मिले।  

इसके साथ ही चंद्रमोहन ने पंचकूला के सैक्टर 19 के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का सुना और सरकार बनते ही पहली कलम से उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गऊ धाम माता मनसा देवी मंदिर में जाकर माँ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पंचकूला की सड़कों पर आवारा घूम रही गउमाता को कांग्रेस सरकार आने पर गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा। पंचकूला की मार्केट के लोगों की समस्याओं का हल किया जाएगा। शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ मिलकर उचित प्रबंध किए जाएंगे ताकि नशे और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

वहीं दूसरी तरफ चंद्रमोहन के पुत्र ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए शहर के सैक्टर 5,6, 7 में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पहुंच लोगों से मुलाकात की । सभी लोगों ने उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि पंचकूला विधानसभा के लोग इस बार चंद्रमोहन को फिर से विधायक बनाने का मन बना चुके है। इस विधानसभा चुनाव में वह भारी बहुमत से एकतरफा जीत हासिल करेगें। 

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के चचेरा भाई व वरिष्ठ बीजेपी नेता शिव कुमार गुप्ता ने अपने साथियों के साथ बीजेपी पार्टी को अलविदा कह चंद्रमोहन की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। चंद्रमोहन ने आश्वासन दिया कि पार्टी में उनका पूरा मान समान होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच नथू राणा व किसान सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल राणा गांव खतौली ने अपने साथियों के साथ बीजेपी पार्टी को छोड़कर  चंद्रमोहन की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

यह भी पढ़े

यह भी पढ़े