मुख्यमंत्री के ऐलान से हरियाणा में बुजुर्गों की हुई बल्ले बल्ले

मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम में युवाओं का किया उत्साह वर्धन  

नवराज टाइम्स नेटवर्क
करनाल जुलाई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में एक ऐलान किया जिससे हरियाणा के लाखों बुजुर्गों की बल्ले बल्ले हो गई है। CM के इस ऐलान का हरियाणा के बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।

अविवाहित लोगों को भी पेंशन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज एक कार्यक्रम के दौरान कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने आज अविवाहित लोगों को भी पेंशन देने का एक बड़ा ऐलान किया था। यह अपने आप में एक नई तरह की योजना सामने आई है। हरियाणा शायद देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर अविवाहित लोगों को भी पेंशन की राशि उपलब्ध होगी।
 
3 हजार पेंशन देने की घोषणा      
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों का खास ख्याल रखा है। इस दौरान सीएम ने बुजुर्गों की पेंशन 3 हजार रुपए करने का बड़ा ऐलान किया। CM ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन हम अगले 6 महीने में बढ़ाकर 3 हजार  कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमने हर साल पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की है और यह बढ़ोतरी पिछले 10 वर्षों से जारी है।   
यह भी पढ़ें

हरियाणा में अब छड़ों को भी मिलेगी पेंशन, जनसंवाद कार्यक्रम में CM मनोहर लाल का ऐलान

हमने वादा किया पूरा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता से ३ हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया था। हमने अपना वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पेंशन की राशि में बढ़ोतरी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 2013 में हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन 1 हजार रुपए दी जाती थी। लेकिन हमने इसे 3 हजार रुपए तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें

हरियाणा के बिजली संबंधी डिफॉल्ट परिवारों को दी सरकार ने बड़ी राहत, अनियमित कॉलोनियों में भी मिलेंगे बिजली कनेक्शन

राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन
CM ने इससे पूर्व करनाल में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में भी शिरकत की। राहगीरी कार्यक्रम के सफल आयोजन ने लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कलाकारों खिलाड़ियों को तथा युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
यह भी देखें