मुख्यमंत्री 17 जुलाई को गोहाना में ,कार्यकर्ताओं के आवास का करेंगे दौरा

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे

राजकुमार सिंह
चंडीगढ़ ,16 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  सोनीपत जिला में अपने दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि CM दौरे के तहत 17 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे गोहाना के सेक्टर-7 में जाट भवन का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।


गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सोनीपत जिला के गांव खेवड़ा में सुबह 9:15 बजे , 10 बजे मुरथल में अपने कार्यकर्ताओं के आवास का दौरा करेंगे। सुबह 11 बजे वे डीसीआरयूएसटी मुरथल में ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे।


कार्यकर्ताओं के आवास का दौरा करेंगे
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1:10 बजे सोनीपत शहर के सेक्टर-15 में तथा 1:40 बजे सेक्टर-15 में अपने कार्यकर्ताओं के आवास पर जायेंगे। इसके पश्चात सायंकाल 4 बजे गांव बरोदा मोर तथा 4:55 बजे गांव खानपुर और 5:50 बजे गन्नौर खंड के गांव अगवानपुर में अपने कार्यकर्ताओं के आवास का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा, मृतकों के लिए 4 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा

हरियाणा में विकाश कार्यों की लगेगी झड़ी,सरकार ने 620.88 करोड़ रुपये के ठेकों और खरीद को दी मंजूरी

हरियाणा सरकार ने भारी बारिश के चलते आम जनता के लिए की एडवाइजरी जारी