नाराज पार्षदों ने खोला नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ मोर्चा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका ,13 अप्रैल | कालका नगरपालिका से लेकर नगर परिषद तक के इतिहास में शायद यह पहला मौका है जब हाउस की बजट बैठक बिना किसी निर्णय के साथ संपन्न हुई हो और बजट में दिखाए गए खर्चों के विरोध में सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक के पार्षद सहित नेताओं ने विरोध के सवर बुलंद किए हो | कालका में पिछले दिनों नगर परिषद की बजट बैठक बेनतीजा संपन्न हुई थी | क्योंकि बैठक में दिखाए गए बजट के खर्च अधिकतर पार्षदों के गले नहीं उतर रहे थे , जिससे हंगामे के साथ बैठक संपन्न हो गई थी और इस बारे में जल्द बैठक बुलाने की बात कही थी | लेकिन दो दिन पहले बुलाए जाने वाली बैठक भी आयोजित होने से पहले ही कैंसिल कर दी गई जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों व नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा जा रहा है | बीते दिन बजट के विरोध में कुछ भाजपा पार्षद व भाजपा नेता खुलकर सामने आए थे और इसी तरह कांग्रेस नेता भी जांच की मांग कर चुके हैं | भाजपा तथा कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में कूद गई है |
नगर परिषद कालका में करोड़ों के घोटाले की आशंका को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत उप्पल ने निष्पक्ष जांच करवाने की सरकार से मांग की है। उप्पल ने नगर परिषद की हुई बैठक में पेश किए गए गत वित्त वर्ष के खर्चों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट में दिखाए गए पेट्रोल, डीजल ऑयल , स्ट्रीट लाइट के बिल और उनकी रिपेयर , आवारा पशुओं और बंदरों को पकड़ने पर, फॉगिंग मशीनों पर किये गए खर्चे शंका पैदा करते है । नगर परिषद को खर्चों का सही ब्यौरा बैठक में सार्वजनिक करना चाहिए था। विभिन्न मदों पर किये गए खर्चो पर भाजपा पार्षदों ने भी सवाल उठाये है, इससे पहले कांग्रेस पार्टी के पार्षद भी पूरे खर्चे का सही ब्यौरा सार्वजनिक करने की बात कह चुके हैं। उप्पल का मानना है कि नगर परिषद में जमकर धांधलेबाजी हुई है। जनता के पैसे को सही जगह लगाने की बजाय उसका दुरुपयोग किया गया है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।