सीएम धामी ने दिए महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश,चारधाम यात्रियों से से भी कि अपील  

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों को रोकने के लिए जन सहभागिता भी जरूरी

BY.अनिल सती
देहरादून,11 जुलाई। मंगलवार को सचिवालय में प्रदेश में महिलाओं एवं बाल अपराध की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश दिये है। बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, DGP अशोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डे एवं गृह विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

अपराध रोकने के लिए जन सहभागिता जरूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपराधी को समय पर सजा के लिये ऐसे प्रकरणों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के अधीन लाये जाने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने अभियोजन विभाग की मजबूती के लिये अन्य राज्यों की व्यवस्थाओं का भी अध्ययन करने के निर्देश दिये हैं। महिलाओं से संबंधित अपराधों में पुलिस जांच त्वरित और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाए। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों को रोकने के लिए जन सहभागिता भी जरूरी है।

मानसून में अफसर ठीक तरह से समन्वय बनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मानसून सीजन में सभी विभागीय अफसर ठीक तरह से समन्वय बना कर रखें। आपदा से जहां भी समस्या खड़ी हो रही है उसका तत्काल समाधान निकालें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जगह-जगह भारी बारिश हो रही है, जिससे जानमाल को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कहीं भी यदि आपदा से समस्या पैदा होती है तो उसका जल्द हल निकाले।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रियों से अपील
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी सतर्क है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की ठीक तरह से जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा करें। मौसम खराब है तो सुरक्षित स्थानों पर रुक जाएं।


हिमाचल सीएम सुक्खू से की बात
हिमाचल हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से टेलीफोन पर बात कर जानकारी ली। धामी ने उन्हें उत्तराखंड सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। आपदा से हिमाचल के कुल्लू-मनाली और मंडी में काफी नुकसान बताया जा रहा है।


सीएम ने किया क्षेत्रों का औचक निरीक्षण  
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई.एस.बी.टी देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जल भराव के कारणों की जाँच निर्देश दिये। ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें

CM धामी ने PM मोदी को निवेशक सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित,उत्तराखंड का बासमती चावल भी किया भेंट

हरियाणा सरकार ने भारी बारिश के चलते आम जनता के लिए की एडवाइजरी जारी

3 मुख्यमंत्रियों , 1 उपमुख्यमंत्री का जलभराव और गड्ढों से हुआ सामना , सड़क के गड्ढे तक बढ़ने की नहीं समझे किसी ने जरूरत

चंडीगढ़ में चारों तरफ भारी जलभराव ने खोली सरकारी तंत्र की पोल,राजनेताओं और अफसरों की बेरुखी ने डुबोया सिटी ब्यूटीफुल