सीएम मनोहर लाल का नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों पर डंडा चलाने का सिलसिला जारी
राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,6 जुलाई। कार्यो में लापरवाही करते हुए नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों पर सीएम मनोहर लाल का सख्त अंदाज आज दुसरे दिन भी देखने को मिला है। नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले अधिकारियों का इन दिनों सीएम का डंडा चल रहा है। इसी के तहत बग सीएम मनोहर लाल ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में एक अधिकारी को निलंबित किया है।
नियमों के विरुद्ध जाकर किया काम
सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि कलानौर तहसील निवासी सूरजभान ने सीएम विंडो पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया था कि नगर योजनाकार रोहतक द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर निर्धारित एरिया से ज्यादा एरिया में बने मकानों के ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट जारी किए गए। इसके अलावा तहसीलदार रोहतक द्वारा मकान मालिकों से डेवलपमेंट चार्ज जमा करवाए बिना मकानों की रजिस्ट्री की जा रही है।
कार्यवाही की रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश
शिकायत मिलने के बाद उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच की गई। जांच में जिला नगर योजनाकार रोहतक को दोषी पाया गया था। सीएम मनोहर लाल ने सीएम विंडो पर आई शिकायत पर सख्त संज्ञान लिया है। सीएम ने इस मामले में नगर योजनाकार रोतहक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम आयोजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को मामले में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 20 जुलाई तक भिजवाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
सिरसा में अधिकारी को किया था निलंबित
आपको बताते चलें कि सीएम मनोहर लाल अपने जन्मदिन के अवसर पर एक्शन मोड में दिखाई दिए थे। इसके बाद अभी तक सीएम एक के बाद एक नई पहल करने,बड़ी घोषणाएं करने के साथ ही नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों के प्रति सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। सीएम ने बीते दिन भी सीएम विंडो पर आई शिकायत के मामले में सिरसा के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया था।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने SDM और DRO को दी रजिस्ट्री करने की पावर, तहसीलदारों को झटका
हरियाणा के गुरुग्राम और नूहं में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी,CM ने दिल्ली में की बैठक
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बन सकते हैं करोड़पति, देखें पूरी रिपोर्ट
यह भी देखें