मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ जिला की अटेली विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंवाद कार्यक्रम में CM का ऐलान को सम्बोधित
नवराज टाइम्स नेटवर्क
महेंद्रगढ़, 28 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिला में अटेली विधानसभा क्षेत्र के कनीना कस्बे की अनाजमंडी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री का कनीना पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने पगड़ी बांधकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। करीब डेढ़ घण्टे तक चले जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी और लोगों से भी विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। साथ ही आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, निरोगी हरियाणा, परिवार पहचान पत्र आदि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार है। सरकार ने अपने साढ़े 8 वर्ष के कार्यकाल में सेवा के साथ विकास के अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है। सबका साथ-सबका विकास के साथ हमारी सरकार कार्य कर रही है। सरकार की सोच है कि विकास के साथ -साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी में पंजीकृत गर्भवती महिलाएं व बच्चों की संख्या , केंद्रों का वास्तविक लाभ उठाने वाले पात्रों की जांच करने के लिए उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों की जांच कर उपायुक्त एक सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का विकास
उन्होंने क्षेत्र के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं की घोषणा की। कनीना में रेलवे फाटक का निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन,महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी वाया कनीना सड़क के लिए 12 करोड़ रुपए, कनीना से महेंद्रगढ़ के लिए 14 किमी लम्बाई वाली सड़क के लिए 12.20 करोड़, अटेली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25.19 करोड़ रुपए तथा कनीना-अटेली सड़क की मरम्मत के लिए 26.5 करोड़ रुपए आदि परियोजनाएं शामिल हैं।
परियोजनाओं का किया लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने 176.24 लाख रुपए की लागत से तैयार कैमला से धनौंदा नई सड़क का उद्घाटन किया। लगभग 149.15 लाख रुपए की लागत से तैयार गुढ़ा से गुढ़ा की ढाणी तक सड़क 285.86 लाखों रुपए की लागत से तैयार स्याना से बागोत सड़क, लगभग 314.25 लाख रुपए की लागत से तैयार रसूलपुर से चेलावास तक सड़क, लगभग 119.57 लाख रुपए की लागत से तैयार स्याना से चांग रोड तक नई सड़क व लगभग 71.81 लाखों रुपए की लागत से तैयार मोहनपुर से ककराला गांव की सीमा तक बनी सड़क का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें
सीएम धामी ने तहसील दिवस की शिकायतों के डिजिटाइजेशन पोर्टल का किया शुभारंभ
हरियाणा में विकाश कार्यों की लगेगी झड़ी,सरकार ने 620.88 करोड़ रुपये के ठेकों और खरीद को दी मंजूरी