दस साल से पंचकूला में विकास के हवा हवाई दावें करने वालों के फूल की तरह मुरझाने लगे हैं चेहरे
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला । पंचकूला में इसे कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन की बढ़ती लोकप्रियता कहें या विकास के हवा हवाई दावे करने वालों के खिलाफ जनता की उठ रही आवाज की बात करें। लेकिन मसला चाहे कुछ भी हो इन दिनों भाजपा में भगदड़ जैसा माहौल बना हुआ है और इसके साथ ही कांग्रेस का कुनबा भी तेजी से बढ़ रहा है। पंचकूला में आए दिन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है,जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों उधर पतझड़ का मौसम जोर पकड़ने लगा है। चन्द्रमोहन के समर्थन में उमड़ रहे जन सैलाब को देखकर उनके समर्थकों में भी गजब का जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है।
जनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकती
चन्द्रमोहन के समर्थकों का कहना है कि दस साल से सत्ता के नशे में चूर रहने वालों की अब आंखें खुली है। लेकिन उनकी आंखें खुलने तक पंचकूला विकास के मामले में बुरी तरह से पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने पंचकूला का रिकॉर्ड स्तर पर विकास करवाकर एक नया इतिहास रचा था और इसके साथ ही पंचकूला को एक नई पहचान मिली थी। लेकिन यह चिंता ही नहीं बल्कि बड़े अफसोस की बात है कि मलाई खाने वालों ने पंचकूला की जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ करने जैसा काम किया है,जिसे पंचकूला की जनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
भाजपा का प्रदेश भर में होगा सूपड़ा साफ
कांगे्रस उम्मीदवार चन्द्रमोहन सहित उनके समर्थकों का मानना है कि विकास के हवाई दावें करने और सत्ता के नशे में चूर रहने वाले को जनता इस बार ऐसा जवाब देगी कि आने वाली पीढिय़ां भी हमेशा याद रखेंगी। उनके समर्थकों का कहना है कि भाजपा का प्रदेश भर में सूपडा साफ होना तय है और अगली सरकार प्रदेश में कांगे्रस की होगी। क्योंकि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता पूरी तरह से तंग का चुकी है और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार बैठी है।
यह भी पढ़े