चन्द्रमोहन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा में मची भगदड, कांग्रेस का दामन थामने वालों का लगा तांता

नवराज टाइम्स नेटवर्क

पंचकूला, 16 सितंबरः पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन के प्रचार को उसे समय भारी बल मिला जब उनके पंचकूला निवास पर अग्रवाल समाज के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बड़ी संख्या में पहुंच उन्हें तन, मन, धन से पूरा सहयोग और समर्थन देने का वादा किया। इस प्रतिनिधि मंडल में पंचकूला अग्रवाल समाज से विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें संत्य कुमार गुप्ता अग्रवाल सभा के संस्थापक,  लख्मी चन्द गर्ग प्रधान सनातन धर्म चैरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला के नेतृत्व में व डाक्टर नरेश मित्तल चेयरमैन माता मन्शा देवी गोधाम पंचकूला की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन से मुलाकात की। 

सभी सदस्यों में अपनी समस्या रखते हुए बताया कि पिछले 15 वर्ष से अग्रवाल सभा पंचकूला के चुनाव मौजूदा विधायक के प्रभाव के कारण रूके हुए है जिससे पंचकूला अग्रवाल समाज में भारी रोष है। उनका कहना है कि अग्रवाल सभा के चुनाव शीघ्र करवाएं जाएं। रजिस्ट्रार फर्म व सोसाईटी द्वारा बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थानीय विधायक के दवाब के कारण चुनाव नही हो पा रहे हैं।चन्द्रमोहन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव जीतने पर अग्रवाल समाज की इस समस्या का निवारण जरूर किया जाएगा तथा सभी अग्रवाल समाज के लोगों ने ने भी चन्द्रमोहन को आगामी चुनाव में विजयी दिलाने का भरोसा दिलाया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन में सतीश कुमार, अनिल कुमार, पुनीत जैन, प्रमोद गुप्ता, योगेश, जय भगवान, तरसेम गर्ग, विकास गोयल, राजेश शर्मा, राकेश कुमार, श्याम लाल बंसल, पवन मित्तल, प्रवीन जैन, कश्मीरी लाल गोयल, अनिल गुप्ता, किसन जैन, पाला राम अग्रवाल, संजीव बंसल, नवीन बंसल एडवोकेट, गायक राकी मित्तल व सुभाष गोयल व चन्द्रभान भी उपस्थित थे।

चन्द्र मोहन ने 16 सितम्बर को बरवाला के गांव बतोड़, टैंपो यूनियन, नया गांव, भगवानपुर, बरैली, कामी, सुन्दरपुर और सेक्टर 15 पंचकूला में 12 जनसभाएं की गई। इन सभी जनसभाओं में लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं चन्द्रमोहन के सामने रखी तथा कांग्रेस प्रत्याशी ने भी चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया।

बरवाला क्षेत्र में हुई जनसभाओं के दौरान आज भाई चन्द्र मोहन कांग्रेस नेता निर्मल राणा बतोड के निवास स्थान पर पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने कुलदीप राणा उर्फ सीटू राय कॉम्पलेक्स, अजीत राणा प्रिंस सीमेंट स्टोर ,केसी जिम के मालिक कुलदीप प्रजापति, संजू राणा बतौर ,उदय पाल राणा, भीम राणा बतौर को पार्टी की सदस्यता दिलवाई और आश्वासन दिया कि उनका मान सम्मान कांग्रेस पार्टी मे किया जाएगा ।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब बरवाला के युवा मोर्चा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय राणा, दीपक राणा बतोड़ जिला सचिव निर्मल राणा बतोड़ सेकेंडों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा व  चंद्रमोहन ने इन्हे पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया। साथ ही गांव के पंच मामराज और उनके साथी मोनू शर्मा, सोहन सिंह, रोहतास सिंह, संजय राणा राहुल शर्मा मुकेश राणा, जयभगवान,जतिन टीटू शर्मा योगेश शर्मा, श्याम लाल, सोमनाथ, यशपाल शर्मा, मुकेश ने भी भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा। 

पंचकूला से वरिष्ठ अकाली नेता मलविंदर सिंह बेदी ने पंचकूला के कांग्रेसी प्रत्याशी चंद्रमोहन को अपना समर्थन दिया बेदी ने बताया कि वह अपने सभी साथियों से घर-घर जाकर कांग्रेस को वोट डालने की अपील करेंगे।  इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजन मेहता ,महेश गनेरीवाला, सुनील तलवार, सुखदेव सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, लखविंदर सिंह बहादुर सिंह उनके साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

चंद्रमोहन को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने दिया आशीर्वाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन को जीत का आशीर्वाद देते हुए समर्थन दिया। पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पवन बंसल से मुलाकात करते हुए विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की,जहां पवन बंसल ने बताया कि पंचकुला के विकास के लिए चंद्रमोहन का विधायक बनना जनहित में निश्चित है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालो में पंचकूला विकास के मामले में बहुत पिछड़ गया है l

पंचकूला के लिए ऐसा काम करूंगा कि आने वाली पीढिय़ां हमेशा याद करेंगी : चन्द्रमोहन