चंद्र मोहन ने पंचकूला विधानसभा के बरवाला ब्लॉक में किया धुआंधार प्रचार
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 17 सितंबरः पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन ने बरवाला खंड के गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है इस विधानसभा चुनाव में लोगों ने यह मन बना लिया है की भाजपा को प्रदेश की सत्ता से जड़ से उखाड़ फेंकना है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 40 साल से पंचकूला जिले से जुड़ा हुआ हूं, यहां के हर गांव और लोगों की हर समस्या स भली भांति परिचित हूं। चुनाव का परिणाम आते ही 8 अक्टूबर के बाद पंचकूला जिले के लोगों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। जिले के जो बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं , उनके लिए रोजगार के बेहतर प्रबंध किए जाएंगे, व्यापारियों , किसानों और कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
विकास के नाम पर झूठे वादे किए गए
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन ने पंचकूला व वरवाला क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाओं में लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालो में पंचकूला क्षेत्र का विकास के मामले बहुत पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते पंचकूला आस-पास के क्षेत्रों में विकास के नाम पर झूठे वादे किए गए।
बस के लिए खुले में खड़ा होना पड़ता है
जनसभा में बरवाला क्षेत्र के लोगों ने समस्याऐं बताते हुए कहा कि गांव के आस पास बस स्टैंड नहीं है। उन्हें बस लेने के लिए खुले में खड़ा होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के सपनो का पंचकुला बनाने के लिए कार्य करेंगे, ताकि पंचकूला प्रदेश में ही नहीं विश्व के मानचित्र पर भी अपनी पहचान बना सके।
हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
इसके अलावा उनके पुत्र सिद्धार्थ व पुत्री शताक्षी ने भी पचंकूला के सेक्टर 11, एमडीसी में जनसभा की। साथ ही चन्द्रमोहन की पत्नी सीमा ने भी चुनाव सेक्टर 8 व सेक्टर 10 में जनसभा की। जनसभाओं के दौरान लोगों ने सैकड़ो की संख्या में पहुंच कांग्रेस को ज्वाइन किया लोगों का उत्साह देखते हुए चंद्र मोहन ने कहा कि इस बार पंचकूला के मतदाता चुनाव परिणाम आने पर प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
इन जनसभाओं के दौरान पूर्व सरपंच गुलशन शर्मा जलोली, रोहित वर्मा, रनबीर राणा, सागर रामजी, अंकुश राणा, अमन राणा, नवनीत राणा, रोहित राणा, साहिल राणा, अभी पंडित, अमर राणा, रविन्द्र राणा, ब्रह्य राणा, आदित्य राणा, गट्टू राणा, कुलविन्द्र राणा, रजनीश कश्यप, शिवम राण, हर्ष राणा, साहिल कश्यप, प्रमोद कुमार, रिशी पाल, हरीओम कांसल, मोहन लाल राणा, नीरज शर्मा तथा गौरव शर्मा ने चंद्र मोहन और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़े
चन्द्रमोहन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा में मची भगदड, कांग्रेस का दामन थामने वालों का लगा तांता
पंचकूला के लिए ऐसा काम करूंगा कि आने वाली पीढिय़ां हमेशा याद करेंगी : चन्द्रमोहन