गांव गांव में लगेंगे दरबार, अधिकारी खुद समस्याओं के हल के लिए पहुँचेंगे लोगों के बीच
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 19 सितंबर। पंचकूला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यों के लिए अब चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, कांग्रेस सरकार में सरकार आपके गांव तक पहुंच आपकी समस्याओं का हल करेगी। लोगों की परेशानियां मेरी परेशानियां हैं, उन्हें हल करवाना मेरा कार्य है।
लोगों का भाजपा से मोह भंग हो गया
चंद्र मोहन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । पंचकूला में भाजपा विधायक के पिछले 10 साल के कार्यकाल को देखते हुए लोगों का भाजपा से मोह भंग हो गया है। कांग्रेस के जो कार्यकर्ता किन्हीं कारण से कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में गए थे आज वह वापस आ गए हैं और कांग्रेस परिवार में उन सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है।
कांग्रेस ने जो वादा किया उसे निभाया
कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन ने आज सेक्टर 21 में जोनी बंसल, डा. सुरेश शर्मा, कुबेर शर्मा, प्रवीण वालिया तथा नवीन बंसल के बुलावे पर सेक्टर के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की, रामगढ़, मानकया, कोट, बेहड़, दबकोरी, कनोली, सुखदशर्नपुर, ढण्ढारसू, बटवाल, खटोली, सेक्टर-8, सेक्टर-4, ट्रिब्यून मित्र विहार में जनसभाएं की। जिसमें उन्होंने विपक्षी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से पंचकूला व उसके आस पास के क्षेत्रों का विकास करना सरकार भूल गई है। यहां तक कि जरूरी समस्याओं जैसे सड़क निर्माण, बस अड्डा निर्माण जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान आज तक नहीं किया गया बस झूठे वायदे ही करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया उसे निभाया भी है।
बीजेपी ने 2014 के घोषणापत्र में किए वादे भी पूरे नहीं किए
इस मौके पर चन्द्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले उनकी सरकार ने 2005 और 2009 में जो वायदे किए थे, उस हरेक वादे को पूरा किया और उससे भी आगे बढ़कर काम किए। भविष्य में भी कांग्रेस सरकार अपने हरेक वादे को पूरा करेगी। जबकि बीजेपी ने आज तक अपने 2014 के घोषणापत्र में किए अपने वादे भी पूरे नहीं किए है।
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी
कांग्रेस के घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए चन्द्रमोहन ने बताया कि सबसे पहले महिलाओं के लिए सबसे बड़ी घोषणा की गई है। कांग्रेस सरकार बनने पर 18 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह सम्मान राशि दी जाएगी। इसके बाद उन्हें 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को कांग्रेस ने 6000 रुपये पेंशन देने का वादा किया है। 500 रुपये में गैस सिलेंडर व 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी । कांग्रेस सरकार 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की योजना शुरू करेगी। साथ ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी भी इसमें शामिल है।
आज भी विपक्षी पार्टियों का साथ छोड़ रत्तेवाली से सुरेन्द्र सिंह, भीम सिंह, रामगढ़ से प्रिन्श सैनी, शुभम सैनी, भानु सैनी, गौतम सैनी, लाड्डी सैनी, सचिन सैनी, काकु प्रधान, मनु सैनी, विवेक सैनी, सोनु सैनी तथा दुलेपुर से मानिक राणा, अभिषेक, निखिल, दिनेश, हनी, संजीव, बलबीर सिंह, बलदेव सिंह, मदन लाल, अंकुश ने चन्द्रमोहन पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस का हाथ थामा।
यह भी पढ़े
चन्द्रमोहन की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा में मची भगदड, कांग्रेस का दामन थामने वालों का लगा तांता