कहा, पंचकूला में भाजपा द्वारा किए गए घोटालों की होगी जांच
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 21 सितंबर । पंचकूला विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जनता कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पंचकूला में टूटी फूटी सड़के, बरसातों में गलियों और सड़कों पर जल भराव, पानी की निकासी, पेयजल सप्लाई की कमी, बिजली के कट, सड़कों पर आवारा घूमते पशु और कुत्ते, पंचकूला घागर पार के सेक्टर को डंपिंग ग्राउंड के कारण हो रही परेशानी, बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा, कालोनी के लोगों को मूलभूत सुविधाएँ न देना आदि बड़ी समस्याएं भाजपा की देन है। जिसका कांग्रेस सरकार में हर संभव हल किया जाएगा।
विकास के नाम पर चहेतों ने जमकर लूट मचाई
जनता को संबोधित करते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि पंचकूला में भाजपा द्वारा विकास के नाम पर केवल झूठ बोल पिछले 10 सालों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर चहेतों ने जमकर लूट मचाई है। कांग्रेस सरकार बनने के पर इस भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी तथा सब भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चन्द्रमोहन ने कहा कि लोगों का भाजपा से विश्वास दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है, इसी लिए लोग भाजपा का साथ छोड़कर रोजाना भारी संख्या में कांग्रेस से जुड़ते जा रहे हैं। अब लोगों को भी भाजपा की सभी झूठी चालों की समझ आने लगी हैं। जनता अब झूठ में फंसने वाली नहीं है।
प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन दिया
चन्द्रमोहन के प्रचार को उस समय बल मिला जब सिख समाज संस्था ने प्रस्ताव पारित कर चन्द्रमोहन को समर्थन देने की घोषणा की। सिख समाज से दिदार सिंह नलवी प्रधान, महासचिव कुलवंत सिंह नगला द्वारा पत्र जारी कर प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन दिया गया है। जनसभा के आयोजन में रेवांश चैधरी, शोएब खान, मोनीश अली, गिरी, बलजीत सिंह, अरमान खान सेक्टर 26 से भूम सिंह राणा, जितेन्द्र राणा, गुरनाम सिंह, ब्रज सिंह पाली, मनजीत राणा तथा राकेश बंसल सेक्टर 15 से दिग्विजय सिंह, आशु, पार्षद संदीप सोही, पूर्व पार्षद शमसेर पुनिया, एडवोकेट नवीन बंसल, याकूब अली, वरिष्ठ कांग्रेसी संजीव भारद्वाज, व ओम शुक्ला का पूरा योगदान रहा। कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन ने शनिवार को पंचकूला सेक्टर 15, सेक्टर 2, सेक्टर 23, सेक्टर 26, आईटीबीपी किशनपुरा, सेक्टर 12, बीड़ घग्गर, मदनपुर, सेक्टर 5 तथा एमडीसी सेक्टर 4 में कई जनसभाएं की।