कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच शर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की
एजेंसी
नई दिल्ली,04 जनवरी। गुरुवार को वाईएसआर तेलंगाना की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरी जन संपर्क यात्रा से पहले राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के जमावड़े के बीच शर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे,पार्टी नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शर्मिला का पार्टी में स्वागत किया।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ी मेहनत की
वाई एस शर्मिला ने ने इस मौके पर कहा कि आज से वाईएसआर तेलंगाना पार्टी अब कांग्रेस में मिल गयी है और इस मिलन से मुझे खुशी है। मैं अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय कर रही हूं। मैं समझती हूं कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी तबकों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। उन्होंने राहुल गांधी की सराहना करते हुये कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता और मशहूर राजनेता वाई एस राजशेखर रेड्डी ने पूरे जीवन भर कांग्रेस की सेवा की। मेरे पिता का राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखने का सपना था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही हुये तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान शर्मिला ने कांग्रेस का समर्थन किया था। तेलंगाना में हुये विधानसभा चुनावों में भारत राष्ट्र समिति को करारी शिकस्त देकर नये राज्य के गठन के बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ हुई है। वाई एस शर्मिला अविभाजित आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वाई एस राजशेखर रेड्डी की पुत्री और आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन की बहन हैं।