कांग्रेसी युवाओं द्वारा पुतला फूंकने पर पुलिस ने किया युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज
By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार, 3 सितम्बर। रविवार को हरिद्वार के रानीपुर मौड़ पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया। इस मौके पर कांग्रेसी नेता वरुण बालियान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंकने पर कांग्रेस के युवाओं का पुलिस द्वारा शांतिभंग में चालान काटा गया, जिसके विरोध में आज कांग्रेस द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया गया है।
मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा
इस मौके पर ज्वालापुर विधायक रविबहादुर ने बताया कि हरिद्वार में जल भराव वाले इलाकों को बाढ़ आपदा ग्रस्त घोषित होने के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार ने बहुत ही थोड़े क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किया है, जबकि जल भराव और उससे बहुत बड़े क्षेत्र में नुकसान हुआ। इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रानीपुर मौड़ के चंद्रआचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फुकने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री का पुतला फुकने से रोका और आखिर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा का पुतला फूंककर संतोष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि देहरादून में होने वाले विधानसभा सत्र में इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
पुतला फूंक कर करना पड़ा संतोष
आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व कांग्रेसी नेता हरक सिंह के शिक्षण संस्थानों पर छापेमारी से नाराज कुछ कांग्रेसी युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर पुलिस द्वारा युवाओं के खिलाफ शांतिभंग में मामला दर्ज किया गया था,जिससे नाराज कांग्रेसी नेताओं द्वारा हरिद्वार रानीपुर मौड़ पर पुतला फूंकने की कोशिश की गई, जिसको पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री की जगह भाजपा पार्टी का पुतला फूंक कर संतोष करना पड़ा।