दुष्यंत चौटाला ने कहा , हर विधानसभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर खेतों के रास्ते होंगे पक्के
By. राजकुमार सिंह
सोनीपत/चंडीगढ़,5 सितंबर। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को सोनीपत जिले में विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे। डिप्टी सीएम जींद जिले के गांव करसोला, करेला-झामोला और ईगराह में भी ग्रामीणों से रूबरू हुए।
सड़कों का भी पुनर्निर्माण
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार ने प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 25 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें बनवाने की शुरुआत की गई थी। अब इसी तर्ज पर खेतों के रास्तों को पक्का किया जाएगा। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 25-25 किलोमीटर खेतों के रास्तों को बनवाया जाएगा। मार्केट कमेटी की 700 किलोमीटर की सड़कों का भी पुनर्निर्माण करवाया जाएगा।
फिरनी को पक्का किया जाएगा
उन्होंने कहा कि किसानों को जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने 1100 करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि गांवों की फिरनी को पक्का किया जाएगा। श्मशान घाट व कब्रिस्तान की चारदीवारी, शेड इत्यादि सुविधाएं भी दी जाएगी और व्यायामशालाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पंचायत प्रस्ताव प्रेषित करवाएं। हरियाणा सरकार द्वारा ई-लाइब्रेरी निर्माण की शुरुआत की थी और जिसके सफल परिणाम मिले है।
कांग्रेस को सत्ता में लाने की बात
पत्रकारों के सवालों के जवाब में कांग्रेस की गुटबाजी पर कटाक्ष करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी भानुमति के कुनबे की तरह है और वे कभी एक होकर नहीं चल सकते। जो कांग्रेसी लोग आज कांग्रेस को सत्ता में लाने की बात करते है, वही कांग्रेस को विनाश की ओर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनावों के लिए जेजेपी के बूथ योद्धा और बूथ सखी संगठन मजबूती में अहम रोल अदा करेंगे।
कुलपति को विशेष निर्देश दिए गए
उन्होंने कहा कि बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रम शुरू करवाए जाएंगे। इसके लिए कुलपति को विशेष निर्देश दे दिए गए है। सोनीपत में ड्रेन नंबर-8 में 100 क्यूसेक पानी छुड़वाया गया है और टेल के किसानों तक पानी पहुंचाने के लिए अतिरिक्त पानी भी छुड़ाया जाएगा। इस अवसर पर जेजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ केसी बांगड़, चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, जेजेपी जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, भूपेंद्र मलिक, अजीत आंतिल सहित गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद रहे।