सिरसा शहर में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत
नवराज टाइम्स नेटवर्क
सिरसा, 25 अप्रैल। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मंगलवार को सिरसा शहर में सम्मान समारोह किया गया। डिप्टी सीएम ने जीएसटी कलेक्शन पर भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा की ग्रोथ रेट 16 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हुई है। इसमें हरियाणा व कर्नाटक की ही ग्रोथ रेट में वृद्धि हुई है और हरियाणा प्रथम स्थान पर है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सिरसा शहर में पार्किंग की समस्या के निवारण के लिए मॉडल तैयार किया गया है, जिसमें दो पुराने सरकारी स्कूलों व एक पुलिस थाना भवन को मिलाकर बाजार में पार्किंग प्रोजेक्ट की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा सिरसा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के टेंडर हो चुके हैं, जिस पर जल्द ही निर्माण की कार्रवाई शुरु की जाएगी। हिसार एयरपोर्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह के अंत तक लैंडिंग व अन्य व्यवस्थाएं कर दी जाएगी, आरसीएम में हिसार एयरपोर्ट को कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी में जो भी बोलीदाता आएंगे, उस आधार पर ही फ्लाइट शुरू की जाएगी। सिरसा शहर के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों से संवाद व उनकी समस्याएं सुनते हुए कहा कि प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने को लेकर विशेष कैंप लगाने के आदेश भी दिए और कहा कि पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्परता से दें।
2 thoughts on “ सिरसा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, पार्किंग प्रोजेक्ट भी तैयार – डिप्टी सीएम”
Comments are closed.