आप ने दिल्ली पुलिस पर लगाया मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप
नवराज टाइम्स
नई दिल्ली,23 मई। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले में ईडी (ED) की तरफ से दायर किए गए केस में एक जून तक कस्टडी बढ़ा दी है। कोर्ट ने दोनों ही मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिए हैं। कोर्ट सीबीआई (CBI) द्वारा दायर केस में 27 मई को और ईडी (ED) मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाने के लिए 30 मई की तारीख तय की है।
यह भी देखें
बदसलूकी के लगाए आरोप
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के मामले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ बदसलूकी करने जैसे आरोप लगाए हैं। इसके बाद सियासी गलियारों में यह मामला गर्म हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ पुलिस की बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इसके बाद पार्टी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था,जोकि बाद में बहाल हो गया।
पुलिस ने रखा अपना पक्ष
आम आदमी पार्टी ने कहा कि सबसे बड़े ठग को हिरासत में बयान देने की खुली छूट दी जा रही है और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के द्वारा बयान दिए जाने पर उनसे बदसलूकी की जा रही है। उधर पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात को दुष्प्रचार करार देते हुए इस मामले से संबंधित अपना पक्ष रखा है।