डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में दी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती

 मौजूदा सरकार की सख्ती से बढ़ी पारदर्शिता, एक्साइज रेवन्यू  2500 करोड़ से बढ़कर 10 हजार करोड़ रूपए हुआ – डिप्टी सीएम

नवराज टाइम्स 

 रोहतक/सोनीपत, 11 मई। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को गोहाना हलके के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। डिप्टी सीएम ने वीरवार को रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले का दौरा कर करीब 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां शहर और ग्रामीणवासियों द्वारा दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।

रोहतक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 17 शिकायतें शामिल की गई थी, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं रोहतक के गांव चिड़ी के सरपंच सहित अनेक ग्रामीण डिप्टी सीएम की मौजूदगी में जेजेपी में शामिल हुए। रोहतक के कार्यक्रमों के बाद उपमुख्यमंत्री ने सोनीपत जिले के गोहाना हलके में आयोजित 15 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें

रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने गरीब तपका पिछड़ा वर्ग-ए को नगर निकायों में आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। वहीं पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को भी 50 प्रतिशत और बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि सामाजिक पेंशनधारकों को समय पर पेंशन का भुगतान करवाना सरकार की प्राथमिकता है।

खिलाड़ियों के धरने के संदर्भ में

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की गेहूं की फसल का भुगतान समय पर किया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने के संदर्भ में कहा कि खिलाड़ियों की मांग पर केंद्र सरकार द्वारा जांच समिति गठित की गई थी और अब सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दो एफआईआर भी दर्ज की गई है। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुली चुनौती

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल के मुकाबले मौजूदा सरकार के कार्यकाल में एक्साइज राजस्व में चार गुणा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय एक्साइज रेवन्यू  2500 करोड़ रूपए था, वो मौजूदा सरकार में बढ़कर 10 हजार करोड़ रूपए को छू गया है।

यह भी पढ़ें

दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे आबकारी विभाग को लेकर मौजूदा सरकार और पूर्व कांग्रेस सरकार के आंकड़े एक-एक तथ्य के साथ रखने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का कार्य किया है। आज शराब गोदामों व शराब की ढुलाई में प्रयोग होने वाले वाहनों की भी पूरी तरह मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि प्रदेश में कहीं भी अवैध शराब न बेची जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में शराब के लिए प्रयोग होने वाली प्लास्टिक बोतलों पर भी रोक लगाने का कार्य किया जाएगा और शराब केवल कांच की बोतलों में उपलब्ध होगी।

वहीं शुक्रवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जींद और उचाना के दौरे पर रहेेंगे। वे यहां विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।