डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ को दी 150 करोड़ रुपए की सौगात

एयरवे और हाईवे में हरियाणा बना रहा अपनी अलग पहचान – डिप्टी सीएम

नवराज टाइम्स नेटवर्क

महेंद्रगढ़, 7 मई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को महेंद्रगढ़ जिले के गांव गहली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है।

रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नारनौल स्थित बाछौद हवाई पट्टी, फ्लाइंग स्कूल का निरीक्षण किया और प्रशिक्षु पायलट से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेंडिंग कामों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी इसलिए लंबित कार्यों को तय समय पर पूरा करें।

उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अब एयरवे और हाईवे में अपनी पहचान बना रहा है। इस मौके पर उन्होंने जिले में लगभग 150 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास व उद्घाटन किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने हिसार-तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को भी मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े

उपमुख्यमंत्री ने निजामपुर के बाईपास सहित जिले को चार नई सड़कों की सौगात दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी ग्राम पंचायत एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव कम्युनिटी सेंटर के लिए पास करके सरकार के पास भेजेगी उसे तुरंत मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 570 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे आने वाले समय में एक हजार करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण आंचल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अर्बन लोकल बॉडी के अंदर आने वाली सड़कों का निर्माण भी हाउस की सहमति से पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग के माध्यम से करवाए जाएंगे ताकि सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के कार्य में और अधिक तेजी लाई जा सके।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, नारनौल नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी, जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाडी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव सहित  गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े