डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पंचकूला में करेंगे भीम लाइब्रेरी का उद्घाटन

पंचकूला के सेक्टर 12ए में डा. बीआर अंबेडकर जयंती पर किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन

नंद सिंगला
पंचकूला,13 अप्रैल। शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इसी कड़ी में पंचकूला सेक्टर 12 ए के अंबेडकर भवन में समारोह का आयोजन किया जाएगा,जिसमें हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक करेंगे।
जानकारी के अनुसार भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती समारोह 14 अप्रैल को धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भीम लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे। महासभा के प्रधान सुरेश मोरका के अनुसार हैफेड के चीफ जनरल मैनेजर आरपी साहनी ध्वजारोहण करते हुए संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर जजपा अनुसूचित जाति सेल हरियाणा के प्रधान अशोक शेरवाल,डा. इन्द्रजीत सिंह तथा परिमल कुमार समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।