डिप्टी सीएम ने इनेलो की पदयात्रा को रथयात्रा बताया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
जगाधरी/यमुनानगर,8 जुलाई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शनिवार को यमुनानगर जिले के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
जोगी धर्मशाला की मरम्मत के लिए 11 लाख
डिप्टी सीएम ने कार्यक्रमों में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जगाधरी में जोगी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुष्यंत चौटाला ने अपने ऐच्छिक कोटे से जोगी धर्मशाला की मरम्मत के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने जगाधरी के नगर खेड़ा में माथा टेक प्रदेश वासियों के लिए सुख- समृद्धि की कामना की। लोगों ने उनके जगहों पर दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया गया।
सड़कों पर 115 करोड़ रुपए के खर्च
डिप्टी सीएम ने यमुनानगर जिले को सौगात देते हुए 115 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली 224 किलोमीटर लंबी करीब 100 सड़कों के सुधारीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 115 करोड़ रुपए के खर्च से जिले के सभी चारों विधानसभा की 25-25 सड़कों का विकास करवाया जाएगा। साल के अंत तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। यह सड़कें पहले ही मंजूर कर ली गई थी। परंतु सड़कों पर जनस्वास्थ्य विभाग का कार्य पूरा न होने के कारण सड़कों के कार्य में देरी हुई है।
अधिक से अधिक विधानसभा सीटें जीते
डिप्टी सीएम ने इनेलो की पदयात्रा को रथयात्रा बताया। उन्होंने इनेलो द्वारा सरकार बनाने के दावे पर कहा कि इसका फैसला जनता करेगी । उन्होंने कहा कि वे खुद जेजेपी संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के बाद 20 जिलों का दौरा कर चुके है। गांवों के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्र में संगठन की ताकत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर रही है। जेजेपी को विशाल वृक्ष बनाने के लिए पार्टी अन्य राज्यों में भी संगठन विस्तार पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक विधानसभा सीटें जीते।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में अगली सरकार का ताला JJP की चाबी से खुलेगा : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
हरियाणा में अब 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट ,डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान
भूमि मालिकों को बड़ी राहत: मानेसर की जमीन अधिग्रहण के मामले का सरकार ने निकाला स्थाई समाधान