किसानों को ब्जाज सहित मुआवजा देने के डिप्टी सीएम ने बीमा कंपनी व बैंकों को जारी किए निर्देश

किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे के मुददे को लेकर डिप्टी सीएम आए एक् शन मोड में नजर

नवराज टाईम्स नेटवर्क

रोहतक,15 अप्रैल। हरियाणा के टिप्टी सीएम दुष्यतं चौटाला की अध्यक्षता में रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई,जिसमें अनेक लोग अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर पहुंचे।

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में आई शिकायतों को डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने बड़ी गंभीरता से सुना और उनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इसके अलावा कई समस्याओं का तो मौके पर ही समाधान कर दिया गया,जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली। वहीं डिप्टी सीएम

बैठक में गांव चिड़ी निवासी किसान नरेंद्र सिंह की योजना के तहत बीमा करवाने के बाद फसल खराब होने पर मुआवजा राशि न दिए जाने संबंधित शिकायत पर दुष्यंत चौटाला एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक और बीमा कम्पनी की गलती की वजह से किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बैंक व बीमा कम्पनी के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक तक प्रभावित किसान को ब्याज सहित मुआवजा राशि प्रदान करें।

बैठक में शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में फसल बीमा का प्रीमियम काटने के बावजूद जलभराव से फसल खराब होने की एवज में अभी तक मुआवजा राशि न देने की बात कही थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीमित किसान के साथ पूरा न्याय किया जाएगा।

इसी तरह उपमुख्यमंत्री ने गांव जसिया निवासी सतबीर सिंह की गांव में लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अनाधिकृत कब्जा की सुनवाई करते हुए विभाग को अतिक्रमण हटाने और निशानदेही के लिए शिकायतकर्ता द्वारा अदा की गई पांच हजार फीस वापिस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए।