पानीपत,सोनीपत और रोहतक दौरे पर लोगों की टिकी हुई है निगाहें
नवराज टाइम्स
रोहतक,10 मई। पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हरियाणा प्रदेश के अलग अलग शहरों व गांवों का तूफानी दौरा कर रहे हैं और इन दौरों के दौरान डिप्टी सीएम ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ साथ क्षेत्र को विकास कार्यो की कई सौगात भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में वीरवार को डिटी सीएम सोनीपत,पानीपत और रोहतक का दौरा करते हुए करीब 20 विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें
इस बारे में जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और इसके बाद गांव चिड़ी पहुंचेगे।
उन्होंने आगे बताया कि डिप्टी सीएम गोहाना हलके के गांव ठसका,नई अनाज मंडी,महावीर चौक तथा शिव मंदिर धर्मशाला सहित अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम पानीपत जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए लोगों की समस्याएं भी सूनेंगे।