डिप्टी सीएम 14 अगस्त को भिवानी, 15 को हिसार, 16 को महेंद्रगढ़ का दौरा करेंगे

इस दौरान डिप्टी सीएम स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,12 अगस्त। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से 3 जिलों में तूफानी दौरे पर होंगे इस दौरान डिप्टी सीएम  अनेक कार्यक्रमों कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

ग्रामीणों से रूबरू होंगे

डिप्टी सीएम 14 अगस्त को भिवानी, 15 अगस्त को हिसार और 16 अगस्त को महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम 14 अगस्त को भिवानी जिले के तोशाम हलके में गांव पात्थरवाली, बजीणा, आलमपुर में ग्रामीणों से रूबरू होंगे।

लोगों की समस्याएं सुनेंगे

इसके उपरांत वे लोहारू बार एसोसिएशन, गांव चहड खुर्द, ढाणी भाकरा, बडवा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 15 अगस्त को वे हिसार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। 16 अगस्त को दुष्यंत चौटाला महेंद्रगढ़ जिले में गांव नसीबपुर, ढाणी बाठोटा, भुषण शोभापुर, डोहर कलां, मंडलाना, हुडिना, डेरोली अहीर का दौरा करेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे।  इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे।


भाईचारा खराब करने वालों को डिप्टी सीएम का जवाब, रैली में बोले- जय हरियाणा जय मेवात   

हिसार में इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर छात्र हुंकार रैली में नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कई लोग हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि “जननायक के विचारों के साथ, हमेशा कहते है सच्ची बात, जोर से हाथ उठाकर बोलो, जय हरियाणा जय मेवात”.. देखें पूरी खबर …

जेजेपी ने जेकेएमएस में 22 जिला संयोजकों समेत 31 पदाधिकारी किए घोषित

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद जेकेएमएस में 9 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है… देखें पूरी खबर …