लतिका शर्मा ने स्टेडियम को सैर के लिए खुलवाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण से की मुलाकात
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका,(पंचकुला) 27 जुलाई। पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण से मुलाकात की है।
आमजन के लिए कोई पार्क नहीं
इस दौरान लतिका शर्मा ने स्थानीय निवासियों कॉलेज स्टेडियम को सैर के लिए खुलवाने की माँग को रखा। उन्हें बताया कि कालका हिमाचल शिवलिक पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ शहर है, कालका अर्ध पहाड़ी क्षेत्र होन के कारण यहाँ जगह का अभाव है। आमजन के लिए कोई पार्क इत्यादि भी सैर के लिए नहीं है। स्टेडियम बनने से पहले एक मात्र यही ग्राउंड आमजन की सैर के लिए उपयोग में आ रहा था।
माँग को समझते हुए आश्वाशन दिया
लोगों को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला रोड़ पर सैर करने के लिए जाना पड़ता है, जिसपर अक्सर लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। स्थानीय निवासियों की माँग को रखते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि कालका कॉलेज स्टेडियम को सुबह-शाम सैर के लिए आमजन हेतु खोला जाए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पूर्व विधायक की इस जनहित की माँग को समझते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने बारे आश्वाशन दिया ।
यह भी पढ़ें
नारनौल की ‘छोरियां’ अब चूल्हा-चौका छोड़, उड़ाया करेंगी हवाई जहाज
डा. कलाम ने मिसाइल जैसे सैन्य उपकरण विकसित करने का किया था महान कार्य : राज्यपाल
पंचकूला में बनेगा फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस, इसी साल से शुरू हो सकती हैं कक्षाएं
हरियाणा के हर जिले में गुड्स शेड बनने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा: संजीव कौशल