कहा, मेहमानों के रोड पर , कहीं की ईंट कहीं का रोडा भानवती ने कुनबा जोडा की कहावत सही साबित हो रही थी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका। कहीं की ईंट कहीं का रोडा भानवती ने कुनबा जोड़ा की कहावत उनके रोड शो में सही साबित हो रही थी। क्योंकि उनके रोड शो में अंबाला, इंद्री सहित कई जिलों से इकट्ठा किए गए लोगों के साथ साथ प्रवासी मजदूरों की संख्या तो जरूर देखने को मिली। लेकिन स्थानीय लोगों ने उनके रोड शो से दूरी बनाकर रखी। क्योंकि पैसे के दम पर चुनाव जीतने का सपना देखने वाले लोगों को कालका की जनता ने दस साल पहले भी देखा था। उस समय भी लोगों ने उन्हें अपना करारा जवाब दिया था,जिसके बाद वह ऐसे अंबाला गए कि दस सालों तक उन्होंने मूड कर इस क्षेत्र की तरफ देखा तक नहीं। लेकिन दस वर्षो के बाद अब उन्हें दोबारा कालका की याद आई है। यह बात आज यहां सियुडी में पूर्व सरपंच सुच्चा राम द्वारा आयोजित करवाई गई जनसभा के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने कही है।
प्रदीप चौधरी ने कहा कि अंबाला से आए मेहमानों के पास धन दौलत है,अपने अखबार हैं चैनल हैं,जिसके दम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मुझे कालका की जनता पर पूरा विश्वास और भरोसा है कि यहां के लोग इस बार भी उन्हें बॉर्डर पार भेजने का काम करेंगे। उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने भी अपने ग्राउंड पर मेहनत करने वालों को अनदेखा कर कालका की जनता पर बाहरी उम्मीदवार थोपने का काम किया है,जिसका जवाब देने के लिए जनता एकजुट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी से डरने की कोई बात नहीं है आप अपने लोगों को एकजुट करके अपनी ताकत दिखाए।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय बंसल और दीपांशु बंसल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि प्रदीप चौधरी को हम सब मिल कर विधायक बनाएंगे और पार्टी उन्हें मंत्री पद देकर कालका क्षेत्र का मान सम्मान जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदीप चौधरी अनेक वर्षो से हमारे बीच रहकर दुख सुख में साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ईमानदार व साफ छवि के इंसान के साथ हम सभी को कंधे से कंधा मिला साथ खड़ा होना चाहिए इसी में कालका क्षेत्र की जीत है।
यह भी देखें