राजस्थान में किसान परिवार से होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा, जेजेपी बनेगी प्रदेश में नई ताकत : दिग्विजय चौटाला

जयपुर से सालासर तक हुआ दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत  

नवराज टाइम्स
जयपुर/सालासर, 9 जून। जननायक जनता पार्टी JJP के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला राजस्थान के दौरे पर हैं। दौरे के दौरान जयपुर Jaipur से सालासर Salasar तक हुआ दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत हुआ।

यह भी पढ़ें


इनसो ने राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन किया

Rajasthan राजस्थान के दौरे के दौरान दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी राजस्थान Rajasthan में प्रदेश की जनता के हित में एक मजबूत ताकत बनेगी।  जेजेपी प्रदेश में ऐसी परिस्थितियां बना देगी कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा किसान को घोषित करना पड़ेगा। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान Rajasthan प्रदेश में जेजेपी मजबूत संगठन बना रही है और मेहनती कार्यकर्ता जुड़ रहे है।  पार्टी द्वारा संगठन निर्माण का सिलसिला जारी है।  

यह भी पढ़ें

प्रदेश की जनता ने सदा हमें स्नेह दिया

उन्होंने कहा कि इस बार छात्र संघ चुनाव में भी जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने राजस्थान Rajasthan में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि उनके परदादा जननायक चौधरी देवीलाल ने अपनी राजनीति की सबसे ऊंची उड़ान सीकर से  भरी थी। वे उस समय देश के उपप्रधानमंत्री बने थे।  इसी तरह उनके पिता दांतारामगढ़ और नोहर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके है। राजस्थान Rajasthan प्रदेश की जनता ने भी सदा हमें स्नेह दिया है।

2 thoughts on “राजस्थान में किसान परिवार से होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा, जेजेपी बनेगी प्रदेश में नई ताकत : दिग्विजय चौटाला

Comments are closed.