गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री ने दिया सभी बहनों को तोहफा – मुख्यमंत्री

 By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,29 अगस्त। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 200 रुपये सिलेंडर के दाम घटाने के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को देश की करोड़ों महिलाओं को राखी के त्यौहार का तोहफा बताया है।
400 रुपए सस्ता मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 200 रुपए और अधिक सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके साथ ही बिना सब्सिडी के सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट देने का फैसला मध्यवर्गीय परिवारों के लिए एक राहत की खबर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला सिलेंडर भी पहले जहां 200 सस्ता गृहणियों को मिलता था वह अब 400 रुपए सस्ता मिलेगा।