कहा– जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने का किया आह्वान
नवराज टाइम्स नेटवर्क
भिवानी, 16 अप्रैल। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बेहद कम समय में जेजेपी ने अपनी अलग मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने पिछले करीब साढ़े तीन साल में मजबूती से चलते हुए तमाम वर्गों के हित में काम किया है और पूरे पांच साल इसी मजबूती के साथ जनहित में काम करेगी। वे रविवार को भिवानी में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। कार्यक्रम में डॉ. अजय चौटाला ने बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया। भाजपा-जेजेपी के गठबंधन पर बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह के बयान के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह न तो उनकी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य है और न ही कोई पदाधिकारी इसलिए गठबंधन पर उनकी बात ज़्यादा मायने नहीं रखती।
डॉ. चौटाला ने यह भी कहा कि गठबंधन में चुनाव लड़ने के निर्णय चुनावों की घोषणा के बाद ही होते है और ऐसे में आगे ही इस पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष अजय चौटाला ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि आज देश भर में कांग्रेस में फूट जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को कोई फायदा नहीं पहुंचा क्योंकि यात्रा के बाद भी कांग्रेस टूटती ही जा रही है।