कहा , अब तक हरियाणा में 5 स्क्रैपिंग यूनिटें लगी, नई इकाइयां लगाने वालों को दिया जाएगा बढ़ावा
नवराज टाइम्स नेटवर्क
गुरुग्राम,17 अगस्त। वीरवार को यह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी को लेकर गुरुग्राम में स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कि। बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदूषण रहित वातावरण के मकसद से व्हीकल स्क्रैपिंग के क्षेत्र में हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हरियाणा में अब तक पांच यूनिटें व्हीकल स्क्रैपिंग की लग चुकी है और आने वाले समय में इन स्क्रैपिंग यूनिटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
सरकार नई पॉलिसी लेकर आएगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत आगे बढ़ रहे है और लोगों को व्हीकल स्क्रैपिंग की सुविधा देने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री को डीजल से सीएनजी, पीएनजी की ओर परिवर्तित करने के लिए सरकार ने बढ़ावा दिया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई स्क्रैपिंग यूनिटें लगाने वालों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बीसीडी ब्लॉक में जमीन मुहैया करवाने का विकल्प दिया है। औद्योगिक दृष्टि से स्क्रैपिंग पॉलिसी को लेकर स्टेक होल्डर्स की राय ली गई है और जल्द सरकार नई पॉलिसी लेकर आएगी।
नीतियों को लागू करने की प्रक्रिया जारी
उन्होंने एमएसएमई के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। एमएसएमई को लाभ पहुंचाने से संबंधित लंबित पड़े मामलों के जल्द निपटान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास के लिए जल्द प्रदेश में क्वालिटी सेंटर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग से संबंधित नौ नीतियां लागू है । व्हीकल स्क्रैपिंग जैसी सात नई नीतियों को लागू करने की प्रक्रिया जारी है।
एक ही छत के नीचे ऑनलाइन सुविधा के लिए गांवों में बनेंगे ग्राम सचिवालय
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ही छत के नीचे ऑनलाइन सुविधाएं देने के लिए गांवों में ग्राम सचिवालय स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि गांव में भी ग्राम सचिवालय होने चाहिए, ताकि ग्रामवासियों को एक ही छत के नीचे सुविधा मिल सके .. देखें पूरी खबर …