बोले, गेहूं में जो लस्टर लोस व टूटे दाने का कन्फ्यूजन था वह हमने क्लीयर कर दिया है, किसान से नहीं की जाएगी कटौती और व्यापारी को भी नहीं होगा नुकसान
नन्द सिंगला
अम्बाला,13 अप्रैल- हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने जिला अम्बाला की शहजादपुर अनाज मंडी का दौरा करके सरसों व गेहूं खरीद कार्य का जायजा लिया। एसडीएम सी जया शारदा ने कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उन्हें मंडी में गेहूं व सरसों की खरीद के लिए किये गये प्रबंधों व किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने मण्ड़ी के निरीक्षण के दौरान गेहूं की ढेरियों से गेहूं उठाकर उनकी गुणवता को देखा।उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद को देखते हुए किसानों के लिए मण्ड़ीयों में बिजली, पानी, स्ट्रीट लाईट तथा बारदाने आदि के प्रबंध किये गये है। मण्ड़ी में सडक़ निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये है। सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जो लस्टर लोस व टूटे दाने का कन्फ्यूजन था वह हमने क्लीयर कर दिया है। किसान से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और व्यापारी को भी इसका कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। अगर कोई ऐसा मुद्दा आयेगा तो हम भारत सरकार के साथ हरियाणा सरकार बैठकर उसको सैटल करेगें।
मार्किट कमेटी के सचिव ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को बताया कि शहजादपुर अनाज मण्ड़ी व कडासन खरीद केंद्र पर अब तक 57 हजार क्विंटल गेहूं की आमद हो चुकी है तथा सरसों की 20 हजार 362 क्विंटल की आमद शहजादपुर अनाज मंडी में हुई है। यहां पर गेहूं व सरसों की खरीद हैफड द्वारा एमएसपी पर की जा रही है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी व आढती तथा किसान मौजूद रहे।