हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला में बायो रेमेडियल प्लांट का किया उद्घाटन

प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पुराने कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
पंचकूला, 12 सितंबर। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का उदघाटन किया। प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पड़े कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा।
9 वर्षों में अभूतपूर्व विकास
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट के लगने से आस-पास के निवासियों की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 20 करोड़ 40 लाख रूपए का कॉट्रैक्ट दिया गया है जिससे लगभग 30 लाख मिट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में घग्गर पार के क्षेत्रों का पिछले गत 9 वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।

150 कोर्स शुरू किए गए हैं
उन्होंने बताया कि सेक्टर 23 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में हरियाणा के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। यहां से पढे 40 बच्चों की विदाई के समय ही उनकी प्लेसमेंट हो गई थी। इसी प्रकार पोलिटैक्लिक कॉलेज में इंजिनियरिंग कॉलेज शुरू किया गया है, जिससे यहां के लोगों की लंबित मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में 7 दिन से 3 साल तक की अवधि के लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए हैं।

अस्पताल को भी 500 बैड का किया

उन्होंने कहा कि सेक्टर 24 में मल्टीफीचर्ड पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है । बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क को भी पुनः विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 700 करोड़ रूपए की लागत से घग्गर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। माता मनसा देवी में एम्स की तर्ज पर आयूष का 250 बैडिड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल को भी 500 बैड का किया गया है और अब इसमें मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, स्थानीय पार्षद सहित अन्य पार्षदगण व अन्य लोग भी उपस्थित थे।