हरियाणा सरकार गुप-सी के 63000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी- मनोहर लाल

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़, 19 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सीईटी ग्रुप-56 व 57 को छोड़कर सीईट के अन्य ग्रुपों की परीक्षाओं के लिए स्टे हटा दिया है। परिणामस्वरूप राज्य सरकार अब गुप-सी के 63,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान शहीदों को याद करने के लिए अयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के मामले में हरियाणा को देशभर में बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट अवार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्राइम एंड क्रिमिनल टैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टमस (सीसीटीएनएस) के तहत हरियाणा पुलिस को देशभर में पहला स्थान हासिल हुआ है।

3 दिन चले सत्र में विचारात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 3 दिन हुए शीतकालीन सत्र में विचारात्मक व रचनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। 157 प्रश्न पूछे गए, जिनमें 60 तारांकित प्रश्न थे। 62 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आए थे, जिनको एक ही विषय होने के कारण 13 में संकलित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विदेश सहयोग विभाग बनाया है, जिसके माध्यम से युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। राज्य गीत के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। आगामी बजट सत्र में हरियाणा के राज्य गीत के संबंध में भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 21 दिसंबर को राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 22 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह, 23 दिसंबर को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समापन दिवस पर शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को एसवाईएल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।

नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल और इलाज का जिम्मा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया है। अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी ईलाज का लाभ मिल रहा है।

जीएसटी संग्रहण में हरियाणा पहले स्थान पर 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी कि हरियाणा प्रदेश 34186 रुपये प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण में बड़े राज्यों की श्रेणी में देश में प्रथम स्थान पर है। टैक्स इंडिया ऑनलाइन द्वारा टैक्स सुधारों में असाधारण कार्य के लिए हरियाणा को गत दिनों नई दिल्ली में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अक्टूबर, 2022 में राज्य का टैक्स संग्रहण 19652 करोड़ रुपये  था जो अक्टूबर, 2023 में 21 प्रतिशत वृद्धि के साथ 23841 करोड़ रुपये रहा।

अपराध बढ़ने का अंदाजा नहीं लगाया जाना चाहिए
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक अनुसूचित जाति के उत्पीड़न के मामलों की एफआईआर ही नहीं दर्ज की जाती थी और अगर दर्ज होती भी थी तो उन्हें दबाकर रखा जाता था। हमारी सरकार आने के बाद हमने यह निर्देश जारी किए कि थानों में जो व्यक्ति एफआईआर दर्ज करवाने आएगा, उसकी एफआईआर अवश्य दर्ज की जाए।
विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी भ्रष्टाचार की कोई शिकायत आती है, तो सबसे पहले एफआईआर दर्ज की जाती है, उसके बाद जांच होती है और जांच के बाद पता चलता है कि क्या कार्रवाई की जानी है।