चुनावी वर्ष में ‘मिशन दुष्यंत 2024 के तहत वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे गांव-गांव, शहर-शहर
नवराज टाइम
चंडीगढ़,12 जून। सोमवार को चंडीगढ़ में हुई जेजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने विधायकों के साथ चर्चा करके 31 अगस्त तक के पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई । बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के मंत्री एवं विधायक सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पहले चरण में लोकसभा स्तर की 5 रैलियां होंगी
जननायक जनता पार्टी ने साल 2024 में होने वाले चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है। आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियां की जाएंगी। कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, विधायक ईश्वर सिंह ने बताया कि एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा लोकसभा वाइज विशाल रैलियां की जाएंगी। पहले चरण में लोकसभा स्तर की 5 रैलियां होंगी। दो जुलाई को सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में पार्टी पहली रैली करेगी जो कि जुलाना में रखी गई है। इसके अलावा जुलाई और अगस्त में पार्टी द्वारा चार अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी बड़ी रैलियां की जाएगी।
यह भी पढ़ें
डिप्टी सीएम ऊंट गाड़ी पर बैठकर सभा स्थल तक पहुंचे, हांसी और नारनौंद हलके को दी करोड़ो की सौगात
प्रदेश में लगभग 20 हलकों के कार्यक्रम होंगे
मंत्री ने बताया कि जेजेपी ने पिछले दो महीने में ५० से ज्यादा सफल कार्यक्रम किए है। इस दौरान लगभग 20 शहरों में जनसंपर्क किया गया है। लगभग २० ही ग्रामीण हलकों में सफल कार्यक्रम हुए हैं। इसी क्रम में ‘मिशन दुष्यंत 2024’ के तहत जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली अगले तीन महीने में करीब 20 हलकों में कार्यक्रम करेंगे। मंत्री अनूप धानक, दिग्विजय चौटाला और विधायकों के आगामी तीन महीने में प्रदेश में लगभग 20 हलकों के कार्यक्रम होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अब तक 20 शहरों में जनसंपर्क कार्यक्रम हो चुके है। अगले तीन महीने में 20 से 25 कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे।
One thought on “Haryana : जेजेपी करेगी लोकसभा स्तर पर 10 बड़ी रैलियां, सोनीपत लोकसभा में होगी पहली रैली”
Comments are closed.