Haryana News : विधायक नैना चौटाला ने निभाया किसानों को किया वादा, एक सप्ताह में पूरी होंगी तीन बड़ी मांगें

विधायक के प्रयासों से पुनः जारी हुआ वर्ष 2020 और 2022 में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
बाढड़ा,6 अगस्त। बाढड़ा अनाज मंडी के सामने चल रहे किसानों के धरने पर सप्ताहभर पहले पहुंची विधायक नैना सिंह चौटाला ने किसानों से किए वादा को पूरा किया हैं। विधायक की पहल पर किसानों की चार में से एक बड़ी मांग पूरी हो गई हैं। दो बड़ी मांगें अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएंगी।

किसानों को मुआवजा वितरण शुरू

विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया की 31 मार्च 2023 को लैप्स हुए वर्ष 2020 और 2022 के खराबे का मुआवजा दोबारा जारी करवा दिया गया हैं। उन्होंने कहा की वर्ष 2020 में हुए खराबे के 97 लाख 58 हजार और वर्ष 2022 के 19 करोड़ 31 लाख रुपए का बकाया मुआवजा उपायुक्त कार्यालय पहुंच चुका हैं। क्लर्कों की हड़ताल खत्म होते ही किसानों को मुआवजा वितरण शुरू करवा दिया जाएगा।  

किसानों से ऋण पर लिया जाने वाला ब्याज बंद

किसानों की दूसरी बड़ी मांग पर विधायक ने कहा की सहकारी समितियों द्वारा किसानों से ऋण पर ब्याज लिया जाता हैं। उन्होंने कहा की सहकारी समिति के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं की जल्द से जल्द ऋण धारक किसानों का रिकार्ड आनलाइन कराया जाए। ताकि सरकार किसान के ब्याज की अदायगी कर सके। सहकारी समितियों द्वारा किसानों से ऋण पर लिया जाने वाला ब्याज बंद करवाया गया हैं। किसान से अभी तक लिया गया ब्याज भी रिफंड करवाने के आदेश दे दिए गए हैं।

दस्तावेज जमा कराने की शर्त को हटा दिया जाएगा

विधायक ने बताया है कि किसानों को दिए जाने वाले ट्यूबवेल कनेक्शन में अनावश्यक दस्तावेज जमा करवाने शर्त लगाई हुई हैं। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। किसानों ने मांग की थी कि अनावश्यक दस्तावेज की शर्त हटाई जाए। उन्होंने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों से इस संबंध में बात हो गई हैं। ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटन में लगी अनावश्यक दस्तावेज जमा कराने की शर्त को हटा दिया जाएगा।