हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के दौरान तीन विधेयक प्रस्तुत, पढ़ें पूरा पैकेज

फरीदाबाद में दिल्ली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़ भाड़ से मिलेगी निजात

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़, 25 अगस्त – हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार फरीदाबाद में दिल्ली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की सुगम आवाजाही के लिए हाईवे पर भीड़भाड़ वाले दो कट पर अंडरपास के निर्माण हेतु व्यवहार्यता का पता लगाने बारे केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी।
लिखित अनुरोध भेज दिया जाएगा
उप मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान प्रश्न काल में एक सदस्य द्वारा लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को आज रात तक लिखित अनुरोध भेज दिया जाएगा, ताकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना की डीपीआर के लिए आगामी कार्य किया जा सके।
तीन विधेयक प्रस्तुत किये गये  
हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज तीन विधेयक प्रस्तुत किये गये। इनमें हरियाणा नगर पालिका (संशोधन) विधेयक, 2023, हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2023 व हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2023 शामिल हैं। सदन में इन विधेयकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
पानीपतसफीदों मार्ग को चार मार्गीय
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पानीपत- सफीदों-जीन्द सड़क का सुधार-कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिसमें पानीपत-सफीदों मार्ग को चार मार्गीय करना तथा सफीदों-जीन्द मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करना शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 30 मार्च 2023 को 184.44 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा, सफीदों से असन्ध सड़क के चार मार्गीय करने का फ़िलहाल कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है।

कोई समय सीमा नहीं दी
उन्होंने आगे बताया कि जींद-सफीदों-पानीपत सड़क के निर्माण कार्य के लिए निविदा वन विभाग की मंजूरी के बाद आमंत्रित की जाएगी, ऐसे में वर्तमान में कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती। एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने बताया कि रोहतक जिला के गांव बहलम्बा से होते हुए बेरी-महम सड़क 10 नवंबर 2023 तक पूरा होने की सम्भावना है।  इसी प्रकार , गांव बहु -अकबरपुर से गांव निंदाना तक सड़क को सुधरने का काम 30 मई 2024 तक पूरा होने की सम्भावना है।

होडल में चार रेलवे ऊपरगामी पुल

उन्होंने बताया कि होडल में चार रेलवे ऊपरगामी पुल बनाए जाएंगे। उन्होंने विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया कि होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग के मामले में रेलवे को संशोधित जीएडी अनुमोदन के लिए 12 अगस्त 2023 को प्रस्तुत की गई है। जीएडी की मंजूरी के बाद डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जाएगी। इसके अलावा , बंचारी से डाकोरा सड़क तथा मित्रोल से दीघोट सड़क पर रेलवे ऊपरगामी पुल का निर्माण रेलवे द्वारा किया जा रहा है।

80 प्रतिशत पूरा हो चुका
उन्होंने बताया कि दिल्ली मथुरा रोड़ से ग्राम मरोली तक सड़क पर रेलवे ऊपरगामी पुल के लिए जीएडी को रेलवे द्वारा 27 जुलाई 2023 को मंजूरी दे दी गई है, डीपीआर तैयार की जा रही है और शीघ्र ही प्रशासनिक अनुमोदन के लिए सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आदमपुर मंडी में रेलवे क्रॉसिंग नंबर 114-सी पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है, 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यह कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा ।

बिजली प्रणाली में हो रहा सुधार
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि विभाग का लक्ष्य है और इसके लिए प्रदेश में बिजली क्षेत्र में निरंतर सुधार किये जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप लाइन लॉस 31 प्रतिशत से घटकर अब 9.35 प्रतिशत हो गया है। मंत्री आज विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक वरूण चौधरी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।

ट्रांसफार्मरस की टेस्टिंग की जाती है
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में बिजली ट्रांसफार्मर की जांच के लिए 10 प्रयोगशालाएं संचालित हैं और इनमें ट्रांसफार्मरस की टेस्टिंग की जाती है। स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में उपभोक्ताओं के लिए बिजली मीटरों की जांच नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी इस सम्बंध में सदन के सदस्य द्वारा कोई सुझाव दिया जाता है तो इस पर विचार किया जाएगा।

भिवानी जेल में 1000 बंदी क्षमता

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी कैथल जेल को शहर से बाहर स्थानांतरण करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फतेहाबाद व दादरी में नई जेल बनाई गई हैं, जबकि भिवानी नई जेल में 1000 बंदी क्षमता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में जेलों की बंदी क्षमता 20000 की है।

विश्वविद्यालयों में सीटों की संख्या

सत्र के प्रश्नकाल के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि राज्य के सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों में सीटों की कुल संख्या 5151 है जिनमे से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कुल 3394 सीटें भरी हुई हैं और 35 प्रतिशत खाली  है ।

बी.टेक. कोर्स की पेशकश

उन्होंने बताया कि वर्तमान में, चार राज्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और 12 राज्य विश्वविद्यालय बी.ई.,बी.टेक. कोर्स की पेशकश कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में, चार केन्द्रीय सरकारी संस्थान, विश्वविद्यालय बी.ई.,बी.टेक. कोर्सों का है। इसके अतिरिक्त, एक सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान भी बी.ई.,बी.टेक. कोर्स की पेशकश कर रहा है।

नूंह में इंजीनियरिंग कॉलेज
उन्होंने बताया कि जिला नूंह में एक सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज और एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पहले से ही कार्यरत है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह (सरकारी सहायता प्राप्त)में 54 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

राव बीरेंद्र सिंह राज्य इंजीनियरिंग संस्थान
उन्होंने बताया कि सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेजों दूरी तावडू से ,मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज,पलवल, जिला नूह की 12 किलोमीटर, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी की 31 किलोमीटर, गुरुग्राम विश्वविद्यालय,गुरुग्राम की 37 किलोमीटर, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, गांव दुधोला, पलवल की 37 किलोमीटर, जे.सी.बोस विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद 50 किलोमीटर व राव बीरेंद्र सिंह राज्य इंजीनियरिंग संस्थान एवं टेक. जैनाबाद, रेवाड़ी 61 किलोमीटर की है।

महेन्द्रगढ़ में 3.75 लाख पौधारोपण
वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने मानसून सत्र के दौरान कहा कि जिला प्रशासन, नारनौल तथा वन विभाग, हरियाणा ने महेन्द्रगढ़ में जुलाई, 2023 में 3.75 लाख वृक्षों के पौधारोपण एवं वितरण का एक विशेष अभियान चलाया है। इनमें से लगभग 70 हजार पौधे वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नांगल चौधरी निर्वाचन क्षेत्र में रोपे गए।
दस गांवों में स्वास्थ्य शिविर
उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जिला महेंद्रगढ़ की परिवेशी वायु गुणवत्ता की निगरानी, लघु सचिवालय, नारनौल में स्थापित सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र (सी.ए.ए.क्यू.एम.एस.) के माध्यम से की जा रही है। नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव धोलेड़ा में बोर्ड द्वारा हस्तचालित मॉनिटरिंग मापक यन्त्र के माध्यम से परिवेशी वायु गुणवत्ता की निगरानी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, सिविल सर्जन, नारनौल द्वारा 24 जून, 2022 से 2 जुलाई, 2022 तक गांव घोलेड़ा तथा निकटवर्ती दस गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

पानी का छिड़काव करने के निर्देश
उन्होंने बताया कि स्टोन क्रशर तथा खनन परियोजनाओं के कारण सड़कों पर उठने वाली धूल को दबाने के लिए स्टोन क्रशर तथा खानों की ओर जाने वाली सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गये हैं। लोक निर्माण विभाग ने धोलेड़ा मुख्य सड़क तथा धोलेड़ा बाईपास की सीमेंट कंकरीट के लिए परियोजना अनुमोदित की है।