पार्क को डिजाइन करने वाले सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की में भी संपर्क किया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 14 जुलाई। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सुबह घग्गर नदी के किनारे सेक्टर 26 में क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क पहुंचकर भूमि कटाव हालात का जायजा लिया।
पानी के डायवर्जन से भूमि कटाव हुआ
उन्होंने स्थानीय लोगों से आश्वासन दिया कि प्रशासन द्वारा भूमि कटाव को रोकने के प्रयास लगातार जारी है। प्रशासन देर रात से ही मौके पर मौजूद है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि घग्गर का जलस्तर घट चुका है लेकिन सेक्टर 24 के नजदीक पानी के डायवर्जन होने से भूमि कटाव और रिसाव शुरू हुआ है। इस भूमि कटाव के चलते सेक्टर 26 में पार्क से लगती सड़क से 15 से 20 मीटर दूरी पर घग्गर बह रही है।
जल्द ठीक करवाने के आदेश दिए
इसे लेकर सिंचाई विभाग के एडवाइजर देवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों से बात की है। साथ ही एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक को भी इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने के आदेश दिए हैं,ताकि यह कटाव आगे न हो। इसक अतिरिक्त पार्क को डिजाइन करने वाले सिंचाई अनुसंधान संस्थान, रुड़की में भी संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी पंचकूला में हुए भारी नुकसान को लेकर बातचीत की गई है।
फ़िलहाल पार्क से दूरी बनाए रखें
उन्होंने कहा कि कुदरत की प्रलय आई है,जिससे पूरा नॉर्थ इंडिया बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश की तलहटी में बसे पंचकूला में भारी नुकसान हुआ है। लगभग 8 से 10 छोटे-बडे पुल डैमेज हो गए हैं। घग्गर पार के सैक्टर्स की लाइफ लाइन माना जाने वाला हर्बल पार्क को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि फ़िलहाल पार्क से दूरी बनाए रखें।
यह भी पढ़ें
बेटी की शादी के लिए एक-एक पाई जोड़ कर खरीदा था सामान, सब कुछ नदी में बह गया
एक दशक बाद टॉय ट्रेन के संचालन पर फिर लगा ग्रहण,16 जुलाई तक शिमला के लिए चलने वाली सभी ट्रेन बंद
यह भी देखें