अंबाला में आई बाढ़ रूपी विपदा में वह उद्योगपतियों के साथ हर समय खड़े हैं: गृह मंत्री

अंबाला के इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपतियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने का जल्द निकाला जाएगा समाधान  

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
अम्बाला,26 जुलाई। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी इंडस्ट्री एरिया के उद्योपत्तियों से कहा कि अम्बाला छावनी में आई बाढ़ रूपी विपदा में वह उद्योगपत्तियों के साथ हर समय खड़े हैं।

दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड खराब
गृह मंत्री अनिल विज को उद्योगपत्तियों ने अवगत कराया कि बाढ़ आने की वजह से पूरा इंडस्ट्री एरिया काफी प्रभावित हुआ है। उनके दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड खराब हो चुका है। पानी निकासी होने के बाद उद्योग को पुनः पटरी पर लाने के लिए अभी वह प्रयासरत हैं। जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक है। उद्योगपतियों ने गृह मंत्री से जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अतिरिक्त समय प्रदान करने की मांग की है। मंत्री ने इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपत्तियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने हेतू आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में जल्द समाधान निकाला जाएगा।
इंडस्ट्री एरिया में सफाई कराने के निर्देश
उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में सीवरेज की सफाई कराने के निर्देश दिए। इंडस्ट्री एरिया में नगर परिषद को सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने बताया कि इंडस्ट्री एरिया के साथ लगते टांगरी नदी क्षेत्र को जलभराव से मुक्त करने हेतु टांगरी नदी के तल को गहरा किया जाएगा। खोदी हुई मिट्टी को साइड में लगाया जाएगा। उन्होंने पहले ही टांगरी नदी के दूसरी तरफ पक्का तटबंध बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
गृह मंत्री ने लगातार किया मुआयना
आपको बताते चले कि बाढ़ के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में जलभराव की स्थिति का कई बार आकर मुआयना किया था। उन्होंने अधिकारियों को यहां अतिरिक्त पम्प सेट लगाकर पानी निकासी के निर्देश दिए थे। इसकेअलावा फायर ब्रिगेड, पोकलेन मशीन, इंडस्ट्री एरिया के टूटे तटबंध को पुनः पक्का करने के निर्देश दिए थे।
इस मौके पर इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के अध्यक्ष दयालचंद गुप्ता, उद्योगपत्ति सुरेश धीमान, आशीष तायल, आलोक सूद, रवि झाम्ब, एके गुप्ता ,विनय गुप्ता, कंवलजीत जैन, सौरभ नागपाल ,राजिंद्र धमीजा, पियूष गुप्ता, सुभाष मित्तल, महेश सिंघल, संजीव आहूजा, एएस आनंद, सौरभ अरोड़ा, राकेश गुप्ता, पुनीत जैनसहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत चयन परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित, देखें पूरी डिटेल्स

हरियाणा बना क्रेच पॉलिसी लाने वाला देश का पहला राज्य,कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई पॉलिसी