हरियाणा में बच्चे की लगी 4 हजार रुपये की पेंशन, दादी ने लगाई थी CM से मदद की गुहार, जानें क्या है स्कीम

मुख्यमंत्री  के जन संवाद कार्यक्रम हो रहे आमजन के लिए कल्याणकारी साबित

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
रेवाड़ी,29 जुलाई। हरियाणा के CM मनोहर लाल द्वारा गांवों में किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम आमजन के लिए कल्याणकारी साबित हो रहे हैं। इसका एक और उदाहरण रेवाड़ी के बावल हलके के जड़थल गांव में देखने को मिला। गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान CM ने बच्चे गुलाब के पालन-पोषण हेतु 4 हजार  रुपये की पेंशन लगाकर परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की
जन संवाद में बच्चे की दादी ने CM के समक्ष बताया कि उसके बेटे-बहू की मृत्यु होने के बाद बच्चे के पालन-पोषण में परेशानी आ रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर ही बच्चे को स्पॉन्सर स्कीम के तहत 4 हजार  रुपये मासिक मदद का लाभ दिलवाया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की। इसके अलावा CM ने आसपास के गांवों से आए सरपंचों द्वारा रखी मांगों को भी पूरा करने की घोषणा की।

युवाओं को नौकरियां दी गई

मुख्यमंत्री ने बावल विधान सभा इलाके के गांव माजरा में बनने वाले एम्स के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा 10 वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों की तुलना में भाजपा सरकार ने 8 वर्ष के कार्यकाल में ही दोगुनी गति से विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई हैं।
योजनाओं बारे लिया जा रहा फीडबैक
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जनसवाद का यह 17 वां दिन है और अब तक 300 गांवों में जाकर लोगों से सीधी बात की जा चुकी है। लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे फीडबैक लिया जा रहा है। CM ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को जिला स्तर पर बिक्री के लिए एक विशेष बाजार दिया जाएगा ताकि उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा सके।
 यह भी पढ़ें

रेवाड़ी के बावल में दिसंबर तक 150 बेड का ESI अस्पताल का उद्घाटन :डा. बनवारी लाल

बौद्ध मठ नहीं, सतयुग कालीन है श्री बद्रीनाथ धाम, मौर्य को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए  :  महाराज
जनसंवाद कार्यक्रम में CM का ऐलान : सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं पर सबसे पहले गरीब का अधिकार
यह भी देखें